IPL 2025: KKR को मिला श्रेयस अय्यर से भी घातक कप्तान, यह अनसोल्ड खिलाड़ी शाहरुख की टीम का होगा नया कप्तान
IPL 2025: KKR को मिला श्रेयस अय्यर से भी घातक कप्तान, यह अनसोल्ड खिलाड़ी शाहरुख की टीम का होगा नया कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की सब तैयारी पूरी हो चुकी है 10 फ्रेंचाइजी ने अपने टीम तैयार कर लिए. कुछ के कप्तान तय भी है तो कुछ के कप्तान ऐलान होने बाकी है. रिटेन होने के बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में सारी टीमों के खिलाड़ियों बदल चुके है. कई दिग्गज खिलाड़ी इधर उधर हो चुके है. इसी क्रम में कोलकाता नाईट राइडर्स में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

उन्होंने ऑक्शन से पहले अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया. जिसके बाद श्रेयस की भी नीलामी में रिकॉर्ड तोड़ पंजाब ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा लिए. इधर कोलकाता को अब श्रेयस के विकल्प में बेहतरीन कप्तान चाहिए.

KKR को मिला श्रेयस अय्यर से भी घातक कप्तान, अनसोल्ड खिलाड़ी बने सकता कप्तान

कोलकाता नाईट राइडर्स ने सबसे महंगा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ में ख़रीदा. जिसको सुनकर सब चौक भी गये. और इनका नाम कप्तानी के लिए भी चलने लगा. लेकिन KKR ने श्रेयस से जबरदस्त कप्तान के लिए सबसे पहले नाम अजिंक्य रहाणे का रहा है. अजिंक्य रहाणे इस नीलामी में पहले राउंड अनसोल्ड गए.

लेकिन दूसरे राउंड उनका नाम आते ही KKR ने बेस प्राइस में अपने टीम में शामिल कर लिया. रहाणे का नाम कप्तानी के लिए सबसे अनुभवी नाम में शामिल है. वह अपने कप्तानी में भारतीय टीम को जीत दिला चुके है. रहाणे ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हुए प्लेऑफ तक टीम को ले गए.

रहाणे के बल्ले ने उगला आग, कप्तानी का दावा हुआ मजबूत

अजिंक्य रहाणे को टेस्ट प्लेयर माना जाता था लेकिन इस समय उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का गियर बदला कर टी20 बल्लेबाज बन चुके है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. वही इस समय सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में वह मुंबई के लिए खेल रहे है. उन्होंने जल्द ही घातक पारी खेलकर पाने टीम को 239 रन जैसा विशाल स्कोर टी20 में हासिल कर जीत दिलाया है. जिसमे रहाणे ने अकेले 95 रन की पारी केवल 54 गेंद में खेली. अब उन्होंने अपनी कप्तानी का दावा और मजबूत कर दिया है.

ALSO READ:WTC Points Table: आईसीसी ने न्यूजीलैंड पर लगाया जुर्माना, भारत को हुआ सीधा फायदा, जानिए WTC FINAL का ताजा समीकरण