Venkatesh Iyer: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर (KKR) को विजेता बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हाथ थामा है. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.50 करोड़ में खरीदकर अपना कप्तान बनाया है ऐसे में केकेआर की टीम को एक कप्तान की जरूरत थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया (Team India) के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार और हाल ही में महाराष्ट को कई ट्रॉफी जीताने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान नियुक्त किया था.
इसके साथ ही 23 करोड़ में खरीदे गये वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपना उपकप्तान नियुक्त किया था. अब आईपीएल 2025 से पहले केकेआर के खेमे से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है.
अजिंक्य रहाणे के सामने Venkatesh Iyer बने कप्तान?
आईपीएल 2025 से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं. इसी बीच केकेआर के खेमे में एक इंट्रा मैच खेला गया, जिस दौरान केकेआर ने अपने खिलाड़ियों को 2 खेमे में बांट दिया. एक टीम में 11 खिलाड़ी और दूसरी टीम में 11 खिलाड़ियों को शामिल करके 2 अलग-अलग टीम बनाई गई.
इस दौरान पर्पल टीम की कमान केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथो में थी, तो वहीं दूसरी टीम गोल्ड टीम की कमान वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को दी गई और अजिंक्य रहाणे के सामने उन्हें कप्तान बनाया गया. इस दौरान रनों का अंबार देखने को मिला. केकेआर के विस्फोटक खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल ने रनों का अंबार लगा दिया.
250 के स्ट्राइक रेट से वेंकटेश अय्यर ने बनाया रन
केकेआर के इस इंट्रा-स्क्वॉड मैच में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की कप्तानी वाली गोल्ड टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोल्ड टीम के लिए कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कप्तानी पारी खेली, उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और रिटायर्ड हर्ट हुए.
इस दौरान केकेआर के युवा खिलाड़ी लवनिथ सिसौदिया ने मात्र 24 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इसके अलावा आलराउंडर रमनदीप सिंह का भी बल्ला गरजा उन्होंने 13 गेंदों में 27 रन बनाए. इस दौरान गोल्ड टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए.
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पर्पल टीम ने मात्र 15.4 ओवर में ही ये मैच अपने नाम कर लिया, इस दौरान रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और क्विंटन डी कॉक ने पर्पल टीम के लिए जीत की भूमिका निभाई. काफी लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे रिंकू सिंह ने इस मैच से फॉर्म में वापसी की. रिंकू सिंह ने इस दौरान 77 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 33 गेंदों का सामना किया.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली पर्पल टीम के लिए आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली. वहीं क्विंटन डी कॉक ने 22 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.