Ajinkya Rahane injury
'उनके हाथ में कुछ टांके लगे हैं...' केकेआर को लगा बड़ा झटका, अजिंक्य रहाणे हुए चोटिल, अब ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान!

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 48वें मैच में केकेआर (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से हुआ, जहां केकेआर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को 14 रनों से शिकस्त देकर अपने प्लेऑफ के उम्मीदों को जिन्दा रखा है. केकेआर (Kolkata Knight Riders) की टीम ने इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की, लेकिन इस बीच टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है.

अजिंक्य रहाणे को केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त हाथ में गेंद लगने से दर्दनाक हादसे का शिकार होना पड़ा. अजिंक्य रहाणे के हाथ से खून निकलने लगा, जिसके बाद वो मैदान से बाहर लौट गये और उनकी जगह सुनील नरेन ने टीम की कप्तानी की.

अनुकूल रॉय ने Ajinkya Rahane की चोट पर दिया अपडेट

आईपीएल 2025 के इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के चोटिल होने के बाद सुनील नरेन ने टीम की कमान संभाली और टीम को दिल्ली कैपिटल्स पर अंत में 14 रनों से जीत दिलाया. केकेआर की जीत के बाद टीम के स्पिनर अनुकूल रॉय ने अजिंक्य रहाणे की चोट पर अपडेट दिया है और बताया है कि कब तक उनकी वापसी हो सकती है.

अनुकूल रॉय ने मैच के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की चोट पर बात करते हुए कहा कि

“रहाणे को ठीक होने में दो-तीन दिन लगेंगे. ज्‍यादा जानकारी तो डॉक्टर ही दे सकते हैं. कुछ टांके आए हैं, लेकिन वह ठीक हैं.”

मैच से 1 दिन पहले पता चला कि प्लेइंग 11 का हैं हिस्सा

आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर के मेंटोरशिप में अनुकूल रॉय को खूब मौके मिले और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, लेकिन आईपीएल 2025 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अनुकूल रॉय को उतने मौके नही मिल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से 1 दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम मैनेजमेंट ने उन्हें जानकारी दी कि अगले मैच में वो टीम का हिस्सा होंगे.

अनुकूल रॉय ने इस दौरान 4 ओवर में 27 रन खर्च करके दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई. मैच के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए अनुकूल रॉय ने कहा कि

“मुझे कल (सोमवार को) अभ्यास सत्र के दौरान पता चला कि मैं खेल रहा हूं विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था और गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही थी. कोलकाता में भी हम इसी तरह के विकेट पर खेलते हैं इसलिए मुझे पता था कि यहां कैसी गेंदबाजी करनी है.”

ALSO READ:Punjab Kings को लगा बड़ा झटका, आईपीएल के बीच प्रीति जिंटा का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर