IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेली जाएगी. RCB ने भी इस बार अपनी बदली हुई टीम के साथ कप्तान भी बदल चुके बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश करेगी. RCB के कप्तान रजत पाटीदार है. वही कोलकाता नाईट राइडर्स भी पिछली बार की चैंपियंस कप्तान श्रेयस को रिलीज कर अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है. दोनों टीम अपने नए कप्तान के साथ ईडन गार्डन में भिड़ंत होगी. आइये जानते है कैसी हो सकती रजत पाटीदार के कप्तानी में RCB की प्लेइंग XI.
जोश हेजवुड-भुवनेश्वर को एक साथ मौका
RCB के स्क्वाड की बात करे तो इस बार गेंदबाजी लाइनअप मजबूत कर चुकी है. RCB ने जहाँ मोहम्मद सिराज को बाहर भुवनेश्वर को टीम ममे शामिल कर लिया है वही स्क्वाड में जोश हेजलवुड भी शमिल है ऐसे में RCB की गेंदबाजी में बाहेड मजबूत हो जाएगी . इसलिए भुवनेश्वर और हेजलवुड एक साथ मजुका मिल सकता है. वही तीसरे पेसर में यश दयाल को मौका मिल सकता है.
विराट कोहली और इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट RCB की शुरुआत करते दिखाई देंगे. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. चार नंबर पर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. वह टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कहे जाते हैं. जितेश का चयन भारतीय टीम के लिए भी हो चुका है. पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन भी किये थे.
RCB पहले मैच में इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
RCB की फिनिशिंग रोल में पांच नंबर पर टिम डेविड और छह नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन मौजूद रहेंगे. इन दोनों का साथ देने के लिए सात नंबर पर क्रुणाल पांड्या भी रहेंगे. क्रुनल बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते है. वही ऑलराउंडर सुयष शर्मा भी RCB का हिसा है उनको मौका मिल सकता है. उन्होंने रणजी में जबरदस्त मैच विनिंग पारी खेली थी.
KKR के खिलाफ पहले मैच में RCB की संभावित प्लेइंग XI
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयष शर्मा