IPL 2025: 6 6 6 6 6... 16 गेंद में तूफानी अर्धशतक, 30 में ठोके 73 रन, ईशान किशन ने SRH में आते ही मचाया हाहाकार, मुंबई की खैर नहीं
IPL 2025: 6 6 6 6 6... 16 गेंद में तूफानी अर्धशतक, 30 में ठोके 73 रन, ईशान किशन ने SRH में आते ही मचाया हाहाकार, मुंबई की खैर नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने में महज 7 दिन बचे हुए है. 22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जायेगा. इस मैच में RCB और KKR आमने सामने होंगी. कोलकाता नाईट राइडर्स ने पिछले साल सनसनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी जीत कर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था. अब ईडन गार्डन में KKR RCB से भिड़ेगी. दोनों टीम भिड़ेगी.

हालाँकि उससे पहले सभी टीमें जमकर तैयारियां शुरू कर चुकी है. इसी क्रम में पिछले साल की फाइनलिस्ट टीम SRH में ईशान किशन की एंट्री चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 11.25 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था.

16 गेंद में तूफानी अर्धशतक, 30 में ठोके 73 रन ईशान किशन ने मचाया हाहाकार

इस बार भी हैदराबाद की टीम बहुत ही मजबूत दिख रही है. इस टीम में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जैसे घातक ओपनर होने के बाद एक और घातक खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है वह है ईशान किशन. ईशान ने टीम में आते ही अपना इरादा साफ़ कर दिया है. ईशान किशन को मुंबई ने रिलीज कर दिया था अब उनकी बल्लेबाजी देख कर यह लग रहा है वह रिटेन ना होने के बाद बदला लेने वाला है.

दरअसल, SRH के इंट्रा-स्क्वॉड गेम के दौरान शनिवार की शाम 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और रिटायर्ड आउट होने से पहले 23 गेंद में 64 रन की पारी खेली. ईशान ने इस दौरान अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और तुरंत ही श्रीलंका के गेंदबाज ईशान मलिंगा की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने सारे गेंदबाजो की धुनाई की. उन्होंने छक्के मार के अर्धशतक पूरा किया.

टीम इंडिया में भी हो सकती है वापसी

बता दें, ईशान को इस आईपीएल से बहुत आशा है अभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर चल रहे इशान अब आईपीएल 2025 के सहारे वह भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे. हालाँकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए SRH की टीम में प्लेइंग XI में जगह बनाना मुश्किल है वह ओपनर के लिए बल्कि नंबर 3 पर जगह बना सकते है.

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के टी20, वनडे और टेस्ट के नए कप्तान का नाम फाइनल, सूर्या की छुट्टी