इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन इसी साल 25 नवम्बर को सऊदी अरब के रियाद में होना तय हो चुका है. यह नीलामी इतिहास बनेगा. दिग्गज खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल होने वाले है. क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में कूद चुके है. जिसमे ईशान किशन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी भी है. ईशान मुंबई इंडियंस से खेलते आये है बीच में कभी कभी वह दूसरे टीम के लिए खेले है वह ज्यादातर मुंबई के खिलाड़ी रहे है. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने बीच में रिलीज कर के नीलामी में उन्हें 15 करोड़ से ऊपर की रकम में खरीदी थी.
ईशान किशन को यह टीम करेगी शामिल
लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उनको चाह कर भी टीम में शामिल नहीं कर सकती है. ईशान किशन पर कई सारे टीमों की निगाहे है. हालांकि पिछले कुछ सीजन उनके लिए बेहद बेकार गया हैं, यही नहीं बाद में BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. वहीं टीम इंडिया से भी उन्हें बाहर होना पड़ा.
हालाँकि ईशान का फॉर्म अभी भी रन बनाने में बहुत आगे है. वह विकेटकीपर बल्लेबाज है जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है. ईशान ने टीम इंडिया के लिए हाल ही में दोहरा शतक भी ठोक चुके है. ऐसे में नीलामी उनकी भरी डिमांड होनी है. उनको वही टीम शामिल कर सकती है जो पर्स ज्यादा खर्च करे.
गुजरात टाइटंस से खेल सकते है ईशान, 25 करोड़ लग सकती है बोली
ईशान किशन को कोई भी चाहेगा अपनी टीम में शामिल करना. वह बाए हाथ बेहद घातक बल्लेबाज है. उनको हर टीम अपना खिलाड़ी बनाना चाहेगी. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आ सकते है. गुजरात ने इस साल शुभमन गिल और राशिद खान के अलावा, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को रिटेन किये है.
अब उनको एक विकेटकीपर की सख्त जरूरत है जिसकी कमी ईशान किशन पूरा कर सकते है. वह शुभमन गिल के साथ गुजरात के लिए ओपनिंग भी कर सकते है.
ALSO READ:IPL 2025: ऋषभ पंत का नाम हुआ फाइनल! CSK नहीं इस टीम का बनेंगे कप्तान, नीलामी में मिलेंगे 35 करोड़