इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए पहला मैच 22 मार्च को खेला जायेगा. वही दूसरा मैच 23 मार्च को खेली जाएगी. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाला है. दोनों फ्रेंचाइजी आईपीएल की सबसे घातक टीम है. दोनों ने 5-5 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है. इन दोनों टीम के बीच हाईवोल्टेज का मुकाबला देखने को मिलता है. हालाँकि अब मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के पास नहीं रहा अब हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान है . हालाँकि पिछले साल टीम का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था और पॉइंट टेबल में अंतिम पायदान पर टूर्नामेंट खत्म किया था.
हार्दिक-बुमराह बाहर, सूर्या कप्तान
मुंबई इंडियंस के पहले मैच में खुद कप्तान हार्दिक पांड्या बाहर बैठने को मजबूर होंगे उन पर एक मैच का बैन लग चुका है. इसलिए CSK के खिलाफ हार्दिक पांड्या बाहर रहेंगे और सूर्यकुमार यादव को इस मैच में कप्तान बनाया गया है. इस मैच में हार्दिक ही नही टीम के सबसे अहम खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह भी पहले हाल्फ से बाहर हो चुके है.
इसलिए इस बार मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा और रियान रिलेक्टन टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आयेंगे. वही तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे. नंबर 4 पर युवा स्टार तिलक वर्मा बल्लेबाजी के लिए आ सकते है. वही टीम के लिए मिडिल आर्डर में रॉबिन मिंज और नमन धीर बैटिंग करेंगे.
पहले मैच अर्जुन तेंदुलकर समेत इन खिलाड़ी की हो सकती एंट्री
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस में उस बार बतौअर ऑलराउंडर अर्जुन तेंदलकर को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. इसके साथ ही टीम में गेंदबाजी के लिए ट्रेंट बोल्ट पेस अटैक मुख्य गेंदबाज हो सकते हैं. उनका साथ दीपक चाहर देंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में मुजीब उर रहमान और मिचेल स्टैंनर को मौका मिलना तय लग रहा है.
CSK के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट.