IPL 2025: हरभजन सिंह हो सकते है बर्खास्त, लाइव मैच में जोफ्रा आर्चर को बोला 'काली टैक्सी', बरपा हंगामा, हो सकता बड़ा एक्शन
IPL 2025: हरभजन सिंह हो सकते है बर्खास्त, लाइव मैच में जोफ्रा आर्चर को बोला 'काली टैक्सी', बरपा हंगामा, हो सकता बड़ा एक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. आईपीएल 2025  में रविवार को अहम मुकाबला खेला गया. जिसमे 2 मैच खेला गया. जिसमे पहला मैच सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान के बीच भिड़ंत हुआ. इस मैच में चौको और छक्को का खेला खेला गया. SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की . हालाँकि वह जीत नहीं सके और यह  मैच 44 रन से हार गये. SRH की तरफ से ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने राजस्थान के गेंदबाजो की बखिया उधेड़ दी.

जोफ्रा आर्चर की हुई पिटाई, हरभजन ने किया नस्लीय टिप्पड़ी

आईपीएल 2025 में राजस्थान की गेंदबाजी की जमकर पिटाई हो रही थी. इस मैच में सबसे महंगा साबित हुए थे राजस्थान में खेल रहे जोफ्रा आर्चर .  दरअसल यह मामला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर किये कमेंट का है, जिन्हें हरभजन ने ‘काली टैक्सी’ कहकर संबोधित किया था. इस तरह के कमेन्ट के लिए सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और हरभजन पर करवाई की मांग हो रही है.

मामला इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से जुड़ा है, जिन्हें हरभजन ने ‘काली टैक्सी’ कहकर संबोधित किया था. इस तरह के कमेन्ट के लिए सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और हरभजन को जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है.

हरभजन सिंह ने लाइव मैच में बोली ये बात

यह घटना मैच की पहली पारी के 18वें ओवर की है, जिसमें राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए थे. SRH की ओर से ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद थे और ताबड़ तोड़ चौके चक्के लगा रहे थे. तभी क्लासेन ने आर्चर की लगातार गेंदों पर बाउंड्री लगाई थी. इस पर हरभजन ने बोलते हुए कहा कि,

“लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है.” इस तरह की टिप्पणी के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है और उन्हें तुरंत IPL 2025 के कमेंट्री पेनल से हटाए जाने की मांग उठने लगी है.

ALSO READ:कौन है सिमरजीत सिंह जिसने धोनी से सीखे बल्लेबाजों को आउट करने की रणनीति और अब SRH के लिए बना बड़ा मैच विनर