IPL 2025 से शुरू होने ठीक पहले बिक गयी आईपीएल की ये टीम, अब फ्रेंचाइजी को मिला नया मालिक, कीमत सुन खुला रह जायेगा मुंह
IPL 2025 से शुरू होने ठीक पहले बिक गयी आईपीएल की ये टीम, अब फ्रेंचाइजी को मिला नया मालिक, कीमत सुन खुला रह जायेगा मुंह

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले इस बार खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन हुआ जिसमे कई खिलाड़ियों की खूब बोली लगी. टीम के कप्तान खिलाड़ी सब बदले हुई नजर आ रही इस बार टीम लगभग नया हो चुका है. अब 22 मार्च को IPL 2025 का पहला मैच खेला जायेगा. लेकिन लीग शुरू होने से पहले एक बड़े बदलाव हुआ है. इस लीग में 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही है. इसी टीम में एक टीम की ही बोली लग चुकी है. आइये जानते है कौन है टीम जिसकी मैच से पहले नया मालिक मिल गया.

IPL 2025 शुरू होने पहले बिक गयी ये टीम

22 मार्च को आईपीएल (IPL 2025) शुरू होने से पहले एक बड़ी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को बेच दिया है. जी हाँ बात कर रहे है गुजरात टाइटंस की. साल 2021 में बनी 2 टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस थी. दोनों टीम लीग की बहुत ही महँगी टीम है. अब गुजरात को नया मालिक मिल गया है. पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस को नई कंपनी ने खरीद लिया है. गुजरात के मशहूर टॉरेन्ट ग्रुप ने सोमवार 17 मार्च को गुजरात टाइटंस का अधिग्रहण पूरा कर लिया. बता दें अपने पहले सीजन में ही गुजरात चैंपियन बनी थी.

साल 2021 में आईपीएल (IPL 2025) में शामिल हुई इस टीम को तब सीवीसी कैपिटल्स ने इसे 5600 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब टोरेंट ग्रुप ने इसमें 67 प्रतिशत की हिस्सादारी खरीद ली है.

इतने में खरीदी गयी गुजरात टीम

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉरेन्ट ग्रुप ने सोमवार को फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण पूरा होने का ऐलान किया. अहमदाबाद स्थिति टॉरेन्ट ग्रुप पावर और फार्मा क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनियों में शुमार है. ये डील कितने में हुई, इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात टाइटंस की मौजूदा कीमत करीब 7500 करोड़ आंकी गई है और ऐसे में टॉरेन्ट ने करीब 5025 करोड़ रुपये देकर ये हिस्सेदारी खरीदी है.

ALSO READ:IPL 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चली तगड़ी चाल, बिहार से बुलाया रफ्तार का सौदागर, शोएब अख्तर से होती है तुलना