Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन अभी से ही इस टूर्नामेंट में खेलने वाले टीमों की टेंशन बढ़ने शुरू हो गई है। जहां एक तरफ सभी टीम प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में खुद को टॉपर रखने की कोशिश कर रही हैं। वहीं इस बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को एक बड़ा झटका लगा है।
दरअसल टीम के तेज गेंदबाज ने अपने देश लौटने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी के अपने देश वापस जाने के पीछे क्या वजह है। यह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इस गेंदबाज की गैर मौजूदगी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ा नुकसान हो सकता है।
अपने देश वापस लौटा Gujarat Titans का यह खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा अचानक किसी निजी काम के चलते अपने देश यानी की साउथ अफ्रीका वापस लौट गए हैं। इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। अभी तक यह भी पता नहीं चला है कि वह दोबारा वापस लौटकर आएंगे या नहीं या गुजरात की टीम उनके बिना ही आगामी मुकाबले में हिस्सा लेगी।
फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी किया गया बयान
गुजरात की टीम से बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि रबाडा अपने कुछ निजी महत्वपूर्ण काम की वजह से दक्षिण अफ्रीका वापस लौट गए हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक दो मुकाबले खेलते हुए दो विकेट चटकाए हैं।
आरसीबी के खिलाफ हुए तीसरे मुकाबले में गुजरात की टीम ने रबाडा के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑलराउंडर अरशद खान को शामिल किया था। जिन्होंने कोहली का विकेट लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
रबाडा का आईपीएल प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 82 मैच खेलते हुए 22.29 की औसत के साथ 119 विकेट लेने का काम किया है। जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 8.53 का था। इसी के साथ ही रबाडा ने साल 2020 में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप को भी अपने नाम किया था।