Gujarat Titans: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) हो चूका है और सभी टीमों ने इस दौरान लगभग अपनी टीम तैयार कर ली है. इस साल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कई टीमें अपने नये कप्तान के साथ उतरने वाली हैं, इन टीमों में लखनऊ सुपर जायंटस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है.
वहीं अब ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का भी नाम शामिल हो सकता है. गुजरात टाइटंस ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बदल सकती है.
क्या आईपीएल 2025 में गिल की जगह ये खिलाड़ी होगा Gujarat Titans का कप्तान?
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे शुभमन गिल की जगह राशिद खान नजर आ रहे हैं. शुभमन गिल के जगह राशिद खान को कप्तान बनाने की खबर उस समय भी तेज हुई थी, जब गुजरात टाइटंस ने अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी की थी.
इस दौरान गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था, वहीं शुभमन गिल को फ्रेंचाइजी ने 16.50 करोड़ रूपये में रिटेन किया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि ये खिलाड़ी टीम का नया कप्तान हो सकता है, लेकिन उस समय फ्रेंचाइजी ने कोई अपडेट नही दिया था.
बतौर कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद खराब रहा था, उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम प्लेऑफ तक में जगह नही बना सकी थी, लेकिन राशिद खान का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. राशिद खान अफगानिस्तान टीम की कप्तानी के साथ अलग-अलग टी20 लीग में टीम की कप्तानी करते हैं.
A clean slate. A new story. ✨#AavaDe pic.twitter.com/fNt319mJlP
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) January 1, 2025
इन 5 खिलाड़ियों को गुजरात टाइटंस ने किया था आईपीएल 2025 के लिए रिटेन
1. राशिद खान- 18 करोड़ रुपये
2. शुभमन गिल- 16.50 करोड़ रुपये
3. साई सुदर्शन- 8.50 करोड़ रुपये
4. शाहरुख खान- 4 करोड़ रुपये
5. राहुल तेवतिया- 4 करोड़ रुपये
हार्दिक पंड्या की जगह गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को बनाया था कप्तान
आईपीएल 2024 के शुरुआत में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 15 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था, हार्दिक पंड्या ने गुजरात को पहले ही सीजन में आईपीएल का ख़िताब जिताया था, तो वहीं दूसरे सीजन में उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. उसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाया गया था.
अब गुजरात टाइटंस की एक्स पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बदलने के बारे में सोच रही है और हार्दिक पंड्या की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बाद अब राशिद खान को अपना कप्तान बना सकती है.