IPL 2025: नीलामी में अनसोल्ड रहा यह खिलाड़ी अब बीच आईपीएल में ही मारी इस टीम में एंट्री, पैसो की हुई बारिश, बल्ले-गेंद से ढाता है कहर
IPL 2025: नीलामी में अनसोल्ड रहा यह खिलाड़ी अब बीच आईपीएल में ही मारी इस टीम में एंट्री, पैसो की हुई बारिश, बल्ले-गेंद से ढाता है कहर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबलें देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस अभी भी जारी है। लेकिन इस बीच गुजरात टाइटस ने अपने खेमे में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम ने अपने इंजर्ड खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स के चोटिल होने के बाद IPL 2025 में एक अनसोल्ड खिलाड़ी को गुजरात टीम का हिस्सा बनाया है। गुजरात में इस खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ने के लिए 75 लाख की मोटी रकम खर्च की है।

IPL 2025 में ग्लेन फिलिप्स करें रिप्लेसमेंट बनेगा यह खिलाड़ी

टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में सब्सीट्यूट फील्डर के तौर पर फील्डिंग कर रहे थे। ईशान किशन के द्वारा खेले गए शॉट को रोकने के चक्कर में वह मैदान पर गिर पड़े। इसके बाद ज्यादा दर्द होने की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और चोट की वजह से ही वह IPL 2025 से बाहर हो गए हैं।इसके बाद गुजरात की टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है।

पहले भी राह चुके है गुजरात टीम का हिस्सा

श्रीलंका का ऑलराउंडर खिलाड़ी पहले भी गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। बता दे कि आईपीएल 2023 में गुजरात की टीम के लिए उन्होंने तीन मुकाबले खेले थे। जहां खिलाड़ी 26 रन बनाने में कामयाब हुए थे । इस सीजन IPL 2025 मेगा ऑक्शन के द्वारा खिलाड़ी अनसोल्वड रहे थे । लेकिन अब आईपीएल के बीच में उनकी लॉटरी लगी है और गुजरात को फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दासुन शनाका को शामिल करने का अप्रूवल भी मिल चुका है। आगामी मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान रह चुके शलाका गुजरात के लिए किस तरह का खेल दिखाते हैं कि वाकई देखना दिलचस्प होगा।

शनाका का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

श्रीलंकाई टीम की कप्तानी संभाल चुके शंका की अगर क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 6 टेस्ट 71 वनडे और 102 T20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट की 12 पारियों में 140 रन तो वनडे की 63 पारियों में 1299 रन बनाए हैं जबकि T20 की 94 पारियों में खिलाड़ी 1456 रन बनाने में कामयाब हुए हैं वहीं अगर बात गेंदबाजी की करें तो उन्होंने टेस्ट में तेरा विकेट वनडे में 27 विकेट और T20 में 33 विकेट लेने का काम किया है।

ALSO READ:अभिषेक नायर ने BCCI दिया बड़ा झटका, टीम इंडिया से छुट्टी होते इस टीम के कोच बनने को हुए तैयार, भारत को देंगे झटका