IPL 2025 Full Schedule: भारतीय टीम (Team India) ने आज इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत की सीरीज जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल (Shubman Gill), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल के अलावा हर्षित राणा (Harshit Rana) का रहा. अब भारतीय टीम दुबई के लिए रवाना होगी, जहां टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलना है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना तय हुआ है. भारतीय टीम इस दौरान अपना मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है, तो वहीं 22 फरवरी 2025 को भारत-पाकिस्तान मुकाबला होना है. वहीं इस टूर्नामेंट का भारतीय टीम अपना अंतिम लीग मैच 2 मार्च को खेलने वाली है. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो 4 मार्च को खेलेगी वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च 2025 को खेला जायेगा.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद होगा IPL 2025
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को होगा, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी इसके बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च को होगी, तो वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जायेगा.
- आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च 2025 को होगी.
- आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
- आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच की बात करें तो इस टूर्नामेंट की शुरुआत इस बार केकेआर की होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा.
- आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी की अभी तक आधिकारिक घोषणा नही हुई है. हालांकि टूर्नामेंट का ओपनिंग सेरेमनी केकेआर और एसआरएच मैच की पूर्व संध्या पर ईडन गार्डन्स में आयोजित हो सकती है.
- आईपीएल 2025 का फाइनल ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा, वहीं टूर्नामेंट का एक प्लेऑफ भी यहीं होगा, जबकि 2 प्लेऑफ मैच सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
अब आईसीसी के नियमो के तहत खेला जायेगा IPL 2025
आईपीएल 2008 से आईपीएल 2024 तक आईपीएल के अपने नियमो पर खेला गया है, लेकिन इस बार ऐसा पहला बार होगा जब टूर्नामेंट आईसीसी के आचार संहिता नियमों के आधार पर खेला जायेगा. वहीं आईपीएल 2025 में आईपीएल का अपना नियम इम्पैक्ट प्लेयर रूल जारी रहेगा.
आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से शुरू होकर 25 मई 2025 तक चलेगा. आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमों की बात करें तो इस बार आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें ट्रॉफी के लिए जंग करते नजर आयेंगी.