KKR vs RCB IPL 2025 MATCH
IPL 2025: फिक्स था KKR vs RCB मैच? पहले से ही तय था विराट कोहली की टीम का जीतना, मैच के दौरान मिले थे ये संकेत

KKR vs RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आमने-सामने थे। लेकिन मैच से पहल ही एक ऐसी घटना हुई, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया। फैंस इस घटना के बाद BCCI पर सवाल उठा रहे हैं और मैच फिक्सिंग के आरोप लगा रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ जो IPL पर इतने बड़े आरोप लगे?

KKR vs RCB मैच के दौरान ग्राफिक्स एरर ने खड़ा किया विवाद

IPL 2025 के पहले मुकाबले (KKR vs RCB) से ठीक पहले प्री-मैच शो के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया। जब एंकर अनंत त्यागी कुछ क्रिकेट पंडितों के साथ चर्चा कर रहे थे, तभी स्क्रीन पर अचानक एक ग्राफिक कार्ड दिखा, जिसमें लिखा था कि

“KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।”

यह ग्राफिक्स महज दो सेकंड तक स्क्रीन पर दिखा और तुरंत हटा दिया गया, लेकिन फैंस की नजर इस पर पड़ चुकी थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और फैंस ने BCCI और IPL पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए। उनका कहना था कि अगर टॉस हुआ ही नहीं था, तो यह नतीजा पहले से स्क्रीन पर कैसे दिखा?

KKR vs RCB मैच के दौरान क्या यह फिक्सिंग का सबूत था?

हालांकि, जो लोग क्रिकेट को अच्छे से समझते हैं, वे जानते हैं कि यह एक आम प्रक्रिया है। हर मैच से पहले ब्रॉडकास्टिंग टीम अपने ग्राफिक्स और टेक्निकल सेटअप की टेस्टिंग करती है। इसमें कई बार वे रैंडम टॉस के नतीजे डालते हैं, ताकि लाइव प्रसारण के दौरान कोई दिक्कत न हो।

इस बार गलती यह हुई कि यह टेस्टिंग ऑन-एयर दिख गई, जिससे फैंस में भ्रम की स्थिति बन गई, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि IPL 2025 में फिक्सिंग हो रही है।

RCB ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

दिन के अंत में, फैंस को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। विराट कोहली और फिल साल्ट ने जबरदस्त पारियां खेलीं, जबकि राजत पाटीदार ने अपने स्टाइल में मैच फिनिश किया। RCB ने KKR को 7 विकेट से हराकर सीजन की धमाकेदार शुरुआत की।

ALSO READ: IPL 2025: आरसीबी के मैच जीतने के बाद कोहली की दीवानगी फैन को पड़ा भारी, विराट के फैन को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल