रद्द हुआ IPL 2025 का फाइनल वेन्यू, BCCI ने बदला दिया तय वेन्यू, अब यहां खेला जायेगा आईपीएल का फाइनल और प्लेऑफ
रद्द हुआ IPL 2025 का फाइनल वेन्यू, BCCI ने बदला दिया तय वेन्यू, अब यहां खेला जायेगा आईपीएल का फाइनल और प्लेऑफ

IPL 2025 प्लेऑफ की तरफ अपना रुख कर चुका है 17 मई को IPL के रीस्टार्ट होने के बाद फैंस प्लेऑफ और फाइनल के वैल्यू को लेकर के लगातार चर्चा कर रहे थे। इस पर अब बाद अपडेट आ चुका है। दो प्लेऑफ के मुकाबले को लेकर के वेन्यू भी सामने आ चुके हैं। वही नए शेड्यूल के मुताबिक IPL का फाइनल मुकाबले भी कहां खेला जाएगा। इस पर बीसीसीआई ने बयान जारी कर दिया है।

इस स्टेडियम में IPL का फाइनल

IPL 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू तय हो चुका है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 3 जून को आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक है फैसला मंगलवार को बीसीसीआई द्वारा की गई बैठक के दौरान दिया गया है।

इस शहर में खेले जाएंगे प्लेऑफ मैच

आईपीएल की तरफ से सामने आई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्लेऑफ के मुकाबले मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दे कि यह फैसला 20 में को बीसीसीआई अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग के दौरान लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्लेऑफ के पहले तो मुकाबला क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। यह दोनों ही मुकाबले 29 और 30 मई को होंगे। जबकि दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। दरअसल अब देश में धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो रहा है। उसको देखते हुए बीसीसीआई ने इन मैदाने को प्लेऑफ मुकाबले के लिए चुना है।

इन तीन टीमों ने बनाई प्लेऑफ में जगह

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में तीन टीमों ने अपनी जगह को पक्का किया है। बता दे कि यह तीन टीम में गुजरात टाइटंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स है। चौथी एक जगह के लिए मुंबई और दिल्ली के बीच भिड़ंत जारी है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन दोनों ही टीमों में से आखिर कौन सी टीम आखिरी चार में पहुंचने में कामयाब रहती है। आखिरी लीग 27 मई को होगा और इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।

ALSO READ:IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, इस सीरीज से टीम इंडिया के लिए करेंगे डेब्यू