आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत तो मार्च से होनी है, लेकिन अभी से ही देखा जाए तो फैंस इसके लिए एक्साइटिड नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस बार जो आईपीएल का ऑक्शन होगा वह कई मायने में खास होगा, जिसमें सभी 10 टीमों में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इतना ही नहीं तीन से चार टीमें ऐसी है जिसमें कप्तान भी बदले नजर आएंगे, जिससे आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच दोगुना हो सकता है.
हालांकि इस वक्त देखा जाए तो मेगा आँक्शन का सबसे बड़ा आकर्षण युवा ओपनर खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा है जिन्हें खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजियों की भी लाइन लग गई है. इसकी वजह यह है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 में जो शानदार प्रदर्शन किया, उसके बाद अब हर कोई इन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहता है.
इन 3 फ्रेंचाइजी में छिड़ी जंग
युवा खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा को लेकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में इस वक्त घमासान मचा हुआ है और इस खिलाड़ी को शामिल करने के लिए तीनों ही फ्रेंचाइजी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है. आपको बता दे कि आईपीएल 2024 के मिनी आँक्शन में इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल ने 20 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन टीम के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
इन्होंने उत्तर प्रदेश के टी-20 लीग 2024 में 9 मैच में 61 के औसत से 431 रन बनाए हैं और अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किसी भी टीम में ये शामिल होते हैं तो वह एक उभरता हुआ सितारा बन सकते हैं और फ्रेंचाइजी को उनके प्रदर्शन से काफी फायदा मिलेगा.
इन खिलाड़ियों पर भी होगी नजर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी से पहले स्वास्तिक के अलावा समीर रिजवी जैसे युवा खिलाड़ी भी हर किसी की नजर में छाए हुए हैं. इन्होंने भी उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. इस खिलाड़ी को पिछले आईपीएल में 8 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा गया था. यही वजह है कि इस सीजन भी इस खिलाड़ी पर नजर होगी. हर बार की तरह इस बार भी यह देखा जाएगा की फ्रेंचाइजी ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) कई मायने में धमाकेदार होने वाला है.