IPL 2025: RCB के बाद अब Delhi Captilas के नए कप्तान का नाम ऐलान, केएल का कटा पत्ता, ये खिलाड़ी नया कप्तान
IPL 2025: RCB के बाद अब Delhi Captilas के नए कप्तान का नाम ऐलान, केएल का कटा पत्ता, ये खिलाड़ी नया कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज मार्च में होने वाला है. दुनिया के सबसे फेमस लीग का पहला मैच 21 मार्च को खेला जायेगा. लेकिन अभी पूरा शेड्यूल ऐलान नहीं हो सका है. ऐसे में लगभग 8 टीमों ने अपने कप्तान का नाम ऐलान कर दिया है. बाकी 2 टीम के कप्तान ऐलान होना बाकी है. RCB ने अपने कप्तान का ऐलान गुरुवार को किया. 10 में 2 टीम के कप्तान नाम ऐलान होना अभी बाकी है.

RCB ने इस बार रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है. रजत पाटीदार को हालिया प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्होंने घरेलु क्रिकेट में मध्य प्रदेश को फाइनल तक अपनी कपनी में पहुंचाया और टीम को वही उम्मीद RCB के लिए होगी.

Delhi Captilas के नए कप्तान का नाम ऐलान

RCB के कप्तान का ऐलान के बाद अब अगला नया कप्तान Delhi Captilas का ऐलान हो सकता है. दिल्ली में कप्तानी के लिए 3 बड़े नाम सामने सामने आ रहे है. जिसमे केएल राहुल, अक्षर पटेल, और फाफ डू प्लेसीस का नाम शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान के लिए 3 खिलाड़ी में से किसी एक का कप्तान बनने की खबर है. जिसमे केएल और अक्षर सबसे आगे चल रहे है. रिपोर्ट के अनुसार, इस बार केएल राहुल से आगे अक्षर पटेल को कप्तान बनाया जा सकता है. अक्षर बेहतरीन ऑलराउंडर है और टीम में भविष्य को देखते हुए उनो जिम्मेदारी दे सकते है.

केएल राहुल का कटेगा पत्ता

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक रिषभ पन्त कप्तानी करते रहे है. वही केएल पिछले कई सीजन में कप्तानी कर चुके है लेकिन  कुछ खास सफल नहीं हुए है. केएल राहुल का बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किये. हालाँकि केएल भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके है. लेकिन अफलता की वजह से उन्हें हटा भी दिया गया था. अब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी में देखने वाली बात होगी किसे जिम्मेदारी मिल सकती है.

ALSO READ:Champions Trophy 2025 से पहले रोहित-गंभीर ने खेला बड़ा दांव, अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम का ट्रॉफी जीतना तय!