आईपीएल 2025 के शुरूआत होने से पहले ही सबसे ज्यादा चर्चा में Delhi Capitals की टीम नजर आ रही है। जिन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ को पूरी तरह से बदल दिया है। जिसके कारण ही अब फ्रेंचाइजी को कुछ और बड़े फैसले करने पड़े हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक कप्तान की भी तलाश करने की पूरी तैयारी में नजर आ रही है।
खत्म हुआ Delhi Capitals और ऋषभ पंत का रिश्ता
साल 2016 के बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत खेल रहे हैं। जहाँ पर उनके अच्छे प्रदर्शन को देखकर ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना कप्तान बनाया था। हालांकि लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ही अब मालिक कप्तान बदलना चाहते हैं, जिससे नाराज होकर ही अब टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत Delhi Capitals के साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाहते हैं।
जिसकी वजह से ही वो रिटेन लिस्ट में नहीं है। फ्रेंचाइजी ने अपने पहले पंसद के रूप में आलरांउडर अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी टीम के मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव 13.25 करोड़ के साथ भी बने रहना चाहती है। जिससे कोर टीम साथ रहे। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ में मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया है। जिससे टीम की लोअर ऑर्डर अभी से ही मजबूत नजर आ रहा है।
अनकैप्ड खिलाड़ी पर भी फ्रेंचाइजी ने किया है निवेश
स्टार खिलाड़ियों के बाद Delhi Capitals फ्रेंचाइजी ने युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को भी 4 करोड़ में रिटेन किया है। जिससे टीम को मेगा ऑक्शन में किसी बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज पर ज्यादा रकम ना खर्च करनी पड़ी। खबरों की मानें तो फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान खलील अहमद और जेक फ्रेशर मेक्गर्क पर आरटीएम का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है।
जिससे वो एक अच्छा कोर दोबारा अपने साथ बनाए रख सके। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर निवेश कर सकती है। जिससे वो दोबारा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।
Delhi Capitals टीम की रिटेन लिस्ट
अक्षर पटेल- 16.5 करोड़
कुलदीप यादव- 13.25 करोड़
ट्रिस्टन स्टब्स-10 करोड़
अभिषेक पोरेल- 4 करोड़