IPL 2025: CSK को लगा बड़ा झटका, आईपीएल चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी KKR में हुआ शामिल, धोनी के जिगरी यार ने लिया बड़ा फैसला

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अभी कुछ समय बाकी है. उससे पहले अब रिटेंशन का नया नियम भी आने वाला है. इस बीच कई खिलाड़ी का ट्रेड भी होना शुरू है वही. कुछ टीम अपने कोच और स्टाफ को भी बदल चुके है. गुजरात ने आशीष नेहरा को साइन किया तो वही रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स में शामिल हो गए. अब CSK को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमे चेन्नई के चैंपियन बनाने वाले दिग्गज KKR में शामिल हो चुका है. धोनी से पहले यह चेन्नई के लिए अब बड़ा झटका है.

CSK को बड़ा झटका, चैंपियन बनाने वाला दिग्गज KKR में शामिल

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम का साथ छोड़ दिया. अब KKR ने उनका रिप्लेसमेंट खोज निकाला है. KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. दरअसल CSK के लिए लंबे समय तक आईपीएल में खेलने वाले ड्वेन ब्रावो पिछली साल गेंदबाजी कोच बनाये गए थे. अब इस साल वह शुक्रवार को KKR में शामिल हो गए. बतौर मेंटर उन्होंने गौतम गंभीर की जगह लेंगे.

ड्वेन ब्रावो ने हर तरह के क्रिकेट से लिया संन्यास

बता दें, ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. CSK के गेंदबाजी कोच अब वह KKR से जुड़ गए. जिसके बाद ड्वेन ब्रावो ने अपना बयान भी दिया है. उन्होंने कहा,

‘मैं पिछले 10 सालों से सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा रहा हूं. विभिन्न लीगों में नाइट राइडर्स के लिए और उनके खिलाफ खेलने के बाद, मैं उनके संचालन के तरीके का बहुत सम्मान करता हूं. मालिकों का जुनून, प्रबंधन की व्यावसायिकता और परिवार जैसा माहौल इसे एक खास जगह बनाता है. यह मेरे लिए एकदम सही मंच है क्योंकि मैं खेलने से लेकर अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को सलाह देने और कोचिंग देने तक का सफर तय कर रहा हूं.’

ALSO READ:IPL 2025 में RCB का कप्तान बनने के लिए ऋषभ पंत ने टीम मैनेजमेंट से किया संपर्क? खुद विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिया जवाब