IPL 2025: लगातार 5 मैचों में हार के बाद CSK खेलेगी आईपीएल 2025 प्लेऑफ, बन गया समीकरण, बस बचा है ये एक रास्ता
IPL 2025: लगातार 5 मैचों में हार के बाद CSK खेलेगी आईपीएल 2025 प्लेऑफ, बन गया समीकरण, बस बचा है ये एक रास्ता

CSK के लिए आईपीएल 2025 अभी तक बेहद निराशाजनक साबित हो रही है। फ्रेंचाइजी को एक के बाद एक करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। ऋतुराज के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद जब धोनी को टीम की कप्तानी सौंप गई थी शायद लगा था कि CSK की गाड़ी पटरी पर लौटेगी। केकेआर के हाथों मिली 8 विकेट से करारी हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों का यह सपना भी टूट गया।

CSK ने 6 मुकाबले खेले हैं और पांच मैचों में हार का स्वाद चखा है। सीएसके के लिए प्लेऑफ की रहा और ज्यादा मुश्किल हो गई है। लेकिन अभी भी टीम पहुँच सकती है प्लेऑफ. क्या कहता है प्वाइंट्स टेबल का समीकरण लिए जानते हैं।

इस समीकरण के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK

एक टीम को सीजन में 14 मैच खेलने होते हैं। आईपीएल में 10 टीम में हिस्सा लेती है।  टीम को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 16 अंकों की जरूरत होती है। सीएसके ने मुंबई के साथ अपना पहला मुकाबला जीत लिया था। ऐसे में टीम के पास दो अंक मौजूद है। टीम को अभी आठ मुकाबले खेलने हैं।

ऐसे में टीम को प्लेऑफ की रेस में शामिल होने के लिए कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। लीग स्टेज के आखिरी में टीम के पास आठ जीत के साथ अगर 16 होंगे तो टीम प्लेऑफ में अपनी एंट्री दर्ज कर लेगी। कभी-कभी दो टीमों के पास 16 अंक होते हैं।  ऐसे में रन रेट को महत्व दिया जाता है।

आईपीएल 2025 में सीएसके का खराब है नेट रन रेट

फिलहाल CSK का नेट रन रेट भी काफी ज्यादा खराब है। अगर वह बचे हुए 6 में और जीत लेती है तो उसके पास 14 अंक हो जाएंगे। जो अगले राउंड में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत के साथ-साथ रन रेट भी देखना होगा। रन रेट में वह बढ़ोतरी तभी कर सकते हैं जब वह किसी भी मैच को बड़े अंतर के साथ जीतेंगे।

आईपीएल में सीएसके का अब तक का सफर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत का बिगुल बजाने वाली चेन्नई की टीम में मुंबई को करारी हार दी थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ टीम को खुद ही हार का सामना करना पड़ा। वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पीसीएस के बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और टीम 25 रनों से हार गई पंजाब के खिलाफ भी टीम के अंदर कई सारी कमियां नजर आई तो वही धोनी की कप्तानी में भी कर के सामने चेन्नई की टीम ढ़ेर होती हुई दिखाई दी।

ALSO READ:IPL 2025: गौतम गंभीर की नजर में हैं आईपीएल के 2 खिलाड़ी, अपनी जिद पर टीम इंडिया में डेब्यू करवाएंगे कोच