IPL 2025 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली है Chennai Super Kings, MS Dhoni इस नंबर पर करने वाले हैं बल्लेबाजी
IPL 2025 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली है Chennai Super Kings, MS Dhoni इस नंबर पर करने वाले हैं बल्लेबाजी

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी Chennai Super Kings अब अपने छठे ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। जिसके कारण ही IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपने पहले प्लेइंग 11 में बड़े खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी। जिसके कारण उन्होंने 24 और 25 नवंबर की तैयारी को और ज्यादा तेज कर दिया है। जिससे पहले 13 खिलाड़ियों पर ज्यादातर पर्स को खर्च किया जा सके।

Chennai Super Kings इन खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव

सलामी बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर तो रितुराज गायकवाड़ का खेलना पक्का नजर आ रहा है। जिन्हें Chennai Super Kings ने बड़ी रकम खर्च करके रिटेन किया है। उनके जोड़ीदार के रूप में डेवॉन कॉन्वे का वापस खरीदा जा सकता है। जिनपर फ्रेंचाइजी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में आरटीएम का भी इस्तेमाल कर सकती है। जिससे वो किसी भी और टीम में नहीं जा सके। नंबर 3 के लिए फ्रेंचाइजी वेंकेटश अय्यर को खरीद सकती है। जोकि टीम को बहुत ज्यादा मजबूती देंगे।

नंबर 4 के लिए शिवम दूबे को पहले से ही रिटेन किया हुआ है। वहीं नंबर 5 पर खेलने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम ग्लेन मैक्सवेल को खरीद सकती है। एक्स आरसीबी के खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जिसके कारण ही उनपर बड़ा दांव खेला जा सकता है। छठे नंबर पर आलरांउडर रवींद्र जडेजा तो वहीं नंबर 7 पर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी खेलने वाले हैं। इन दोनों सुपरस्टार खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है।

गेंदबाजी में दिखने वाले हैं सभी पुराने नाम

नंबर 8 के लिए Chennai Super Kings की टीम सैम करन को फिर से खरीद सकती है। वहीं IPL 2025 में अब रविचद्रंन अश्विन की घरवापसी देखने को मिलने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दीपक चाहर पर भी फ्रेंचाइजी बड़ी रकम खर्च करेगी। जिससे उनकी गेंदबाजी में वहीं पुराना दम नजर आए।

नंबर 11 के लिए तो फ्रेंचाइजी ने पहले से ही मथीसा पथिराना को रोका हुआ है। जिसके कारण ही डेथ गेंदबाजी में अभी से ही दम नजर आ रहा है। इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में समीर रिजवी और राजवर्धन हैंगरगेकर को खरीदा जा सकता है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी लगभग 110 करोड़ इन 13 खिलाड़ियों पर ही खर्च करने के बारें में सोच रही है।

IPL 2025 में Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग 11

रितुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, वेंकटेश अय्यर, शिवम दूबे, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, मथीसा पथिराना।

इंपैक्ट खिलाड़ी- समीर रिजवी, राजवर्धन हैंगरगेकर।

ALSO READ: ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी छोड़ने को तैयार हुआ पाकिस्तान, भारत के ना आने पर लिया बड़ा फैसला, कहा-‘अब कभी नहीं होगा..’