IPL 2025: आईपीएल की जब सबसे सफल टीमों की बात होती है, तो उसमें महेंद्र सिंह धोनी की Chennai Super Kings टीम का नाम जरूर आता है। इस टीम ने 5 बार ट्रॉफी जीती है, इसके अलावा 10 बार फाइनल में जगह बनाई है। जब भी इस टीम का नाम आता है, तो सबसे पहले दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम जरूर आता है। इस टीम ने भी अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी शुरू कर दी है।
IPL 2025 में CSK की टीम इन 4 खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलते हुए नजर आयेंगे। जिसके कारण Chennai Super Kings उन्हें 4 करोड़ में ही अनकैप्ड रूल के तहत रिटेन कर सकती है। इस टीम के कोचिंग सेटअप में भी बदलाव हो सकता है। ड्वेन ब्रावो के जाने के बाद कौन अगला गेंदबाजी कोच होगा, इसपर अभी भी चर्चा चल रही है।
बात करें अगर रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की तो टीम 18 करोड़ रूपए में युवा कप्तान रितुराज गायकवाड़ को रिटेन कर सकती है। वहीं इनके अलावा 14-14 करोड़ में टीम मथीसा पथिराना और दिग्गज रवींद्र जडेजा को भी अपने साथ बनाए रख सकती है। इसके अलावा टीम ज्यादा नामों को रिटेन नहीं करेगी। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जाकर टीम 2 आरटीएम का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है।
शिवम दूबे पर होगा आरटीएम का इस्तेमाल
सीएसके की टीम में कई मैचविनर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन टीम इतने ज्यादा नामों को रिटेन नहीं कर सकती है। आरटीएम की बात करें तो शिवम दूबे और रचिन रवींद्र को फ्रेंचाइजी आरटीएम के जरिए IPL 2025 में दोबारा अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास करती हुई नजर आएगी। हालांकि मोईन अली और डेवॉन कॉन्वे को भी टीम दोबारा खरीदने में पूरा जोर लगा देगी।
जिससे उनकी टीम में अनुभव की मौजूदगी रहेगी। वहीं इसके साथ ही Chennai Super Kings टीम की प्लेइंग 11 भी बेहद मजबूत नजर आएगी। महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। जिसके कारण टीम उन्हें ट्रॉफी की जीत का छक्का मारना चाहेगी।