IPL 2025: इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जो आईपीएल 2025 की नीलामी में भले ही अनसोल्ड रहे थे लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत चमक उठी है. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने आईपीएल के इस सीजन (IPL 2025) में खेलने का उम्मीद तोड़ दी थी लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत ने करवट ली है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद अचानकथ उनकी किस्मत चमक उठी है और इन्हें खुद भी नहीं पता था कि उनके साथ यह करिश्मा होगा.
IPL 2025: इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्त फिजुर रहमान है जिन्हे इस बार की नीलामी में किसी भी टीम में भाव नहीं दिया था लेकिन देखा जाए तो जिस तरह से आईपीएल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला नहीं रूक रहा है तो दूसरी तरफ कई खिलाड़ियों की किस्मत ही बदलती नजर आ रही हैं. आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया चोट की वजह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर हो सकते हैं.
हालाकिं आईपीएल शुरू होने में लगभग महीने दिन का समय बाकी है इसलिए कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन जिस तरह चोट के कारण यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं उससे माना जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर है. इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था जिसके बाद से ही वो अपने चोट के कारण बाहर चल रहे हैं.
ज्यादा समय चोटिल रहता है ये खिलाड़ी
एनरिच नाँरकिया कोई पहली बार चोटिल नहीं हुए हैं. उन्हें लेकर चोट का इतिहास रहा है और जब भी वह चोटिल होते हैं लंबे समय तक टीम से बाहर रहते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता की टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्हें कई सालों तक आईपीएल खेलने का अनुभव है और उनका प्रदर्शन भी अच्छा है.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि जो भी मुख्य गेंदबाज थे उन्हें टीम ने पहले ही खरीद लिया है. ऐसे में वो आखरी विकल्प होंगे. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है.