IPL 2025: BCCI का मुनाफ पटेल पर फूटा गुस्सा, लगाया भारी भरकम जुर्माना, इस वजह से मिली सजा
IPL 2025: BCCI का मुनाफ पटेल पर फूटा गुस्सा, लगाया भारी भरकम जुर्माना, इस वजह से मिली सजा

बुधवार को आईपीएल का 32 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल ने राजस्थान रॉयल्स के मुंह से जीत को अपने नाम किया। हालांकि अपनी इस जीत के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे पहले नंबर पर पहुंच चुकी है। तो वही इसी के साथ टीम पर एक बड़ा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है।

मैदान पर अंपायर से भिड़ गए मुनाफ पटेल

दिल्ली बनाम राजस्थान के मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल बाउंड्री पर बैठे फोर्थ अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। पटेल जोर से कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वह किसी बात पर बहुत ज्यादा गुस्सा है। वह इस बात से नाराज थे क्योंकि अंपायर ने ग्राउंड पर उसे प्लेयर को अंदर जाने नहीं दिया। जो उसका मैसेज ग्राउंड पर पहुंचाने जा रहा था।

बीसीसीआई ने लिया एक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीसीसीआई ने भी मुनाफ पटेल को रिमांड पर ले लिया है। मुनाफ पटेल पर उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया है और उनके नाम पर एक भी डिमेरिट अंक भी दर्ज कराया है। बता दे कि बीसीसीआई ने गुरुवार दोपहर को इस बात पर बयान जारी करते हुए यह भी बताया है कि मुनाफ पटेल ने लेवल 1 अपराध स्वीकार कर लिया है। मैच रेफरी द्वारा दिए गए फैसले को भी मंजूर किया है। बता दे कि यह अपराध आर्टिकल 2.20 के तहत आता है। यह नियम खेल भावना के उलट आचरण से जुड़ा हुआ है।

इस साल बने दिल्ली कैपिटल के गेंदबाजी कोच

बता दे की मुनाफ पटेल को इस साल ही दिल्ली कैपिटल ने अपने टीम के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। दिल्ली की शानदार गेंदबाजी और लगातार मैदान में जीत का श्रेय कहीं ना कहीं मुनाफ पटेल को भी दिया जा रहा है। टीम मुनाफ पटेल के दम पर ही बुधवार को हारे हुए मैच को पूरी तरह से पलट कर जीत में बदल पाई हैं।

ALSO READ:BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैच के लिए शेड्यूल का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल, पहली बार भारत खेलेगा टी20 मैच