ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 TEAM INDIA AJIT AGRAKAR ROHIT SHARMA BCCI
Champions Trophy 2025 खेलने का सबसे बड़ा दावेदार था ये खिलाड़ी, रोहित-अगरकर के भेदभाव का हुआ शिकार

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच बीसीसीआई (BCCI) से एक बड़ी खबर आ रही है. बीसीसीआई जल्द ही 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है. इसी बीच बीसीसीआई के सूत्र से ऐसी खबर आ रही है कि बीसीसीआई भारतीय टीम (Team India) के एक खिलाड़ी से सख्त नाराज है और उसे शानदार प्रदर्शन के बाद भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूर रखना चाहती है.

इस खिलाड़ी ने 2024 और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं 2024 में कई घरेलू टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा है, लेकिन बीसीसीआई अभी इस खिलाड़ी को टीम में मौका नही देना चाहती है.

इस भारतीय खिलाड़ी से अभी भी नाराज है बीसीसीआई

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं, जिन्हें नवंबर 2023 से उन्हें बाहर रखा जा रहा है. ईशान किशन ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखा जा रहा है, क्योंकि उसके बाद उन्होंने बीसीसीआई से आराम माँगा था.

बीसीसीआई ने जब उन्हें टीम इंडिया में वापसी के लिए फिटनेस पास करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल की तैयारी में जुट गये. मुंबई इंडियंस ने उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला लिया था.

ईशान किशन से बीसीसीआई नाराज है. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि

“ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उनसे जो भी विवाद थे उसे सुलझाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन अभी उन्हें अपने आप को और साबित करना होगा.”

ईशान किशन ने ठोका IPL 2025 का पहला शतक

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में काव्या मारन ने ईशान किशन को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले पहले मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली थी. ईशान किशन ने इस दौरान 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

हलांकि इसके बाद ईशान किशन का बल्ला अब तक खामोस ही रहा है, ईशान किशन ने इसके बाद अब तक 2 पारियों में सिर्फ 2 रन बनाए हैं. ईशान किशन को अगर टीम इंडिया में वापसी करना है, तो उन्हें बाकी बचे मैचों में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की करनी होगी.

ALSO READ: आईपीएल 2025 के बीच बड़ा झटका, केकेआर के दिग्गज से छिनी कप्तानी, अब ये धाकड़ खिलाड़ी होगा नया कप्तान