आईपीएल 2025 (IPL 2025) का शुभारम्भ मार्च के दूसरे हफ्ते में होने वाला है. IPL 2025 के लिए 4 टीमें ऐसी हैं, जिन्हें कप्तान की जरूरत है, जिसमे दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंटस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है. अभी हाल में बिग बॉस में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया है और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2025 के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह अपना नया कप्तान बनाया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए फ्रेंचाइजी केएल राहुल (KL Rahul) को नजरअंदाज कर दूसरे भारतीय खिलाड़ी को अपना कप्तान चुन लिया है. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.
IPL 2025 के लिए अक्षर पटेल हो सकते हैं नये कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है, इसके पीछे की वजह ये है कि अक्षर पटेल ही वो खिलाड़ी थे, जिसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत के जगह रिटेन करने का फैसला किया था. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को खरीदा था, जो पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंटस की कप्तानी कर चुके हैं.
अक्षर पटेल दुनिया के सबसे घातक आलराउंडर में अपनी जगह बना रहे हैं. अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया है और यही वजह है कि भारतीय टीम ने भी उन्हें ईनाम दिया है और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपना नया उपकप्तान नियुक्त किया है.
अक्षर पटेल ने टी20 में भारत और आईपीएल में किया है शानदार प्रदर्शन
अक्षर पटेल आईपीएल 2014 से लेकर अब तक आईपीएल का हिस्सा हैं. इस दौरान उन्होंने 2 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल में इस दौरान इन दोनों टीमों का मिलाकर अक्षर पटेल ने इन 11 सालों में कुल 150 मैच खेले हैं. इस दौरान 150 मैचों में अक्षर पटेल ने 113 पारियों में 21.46 की औसत और 130.87 के स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं.
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 150 मैचों की 148 पारियों में उन्होंने 7.27 की इकॉनमी और 30.55 की औसत से 123 विकेट झटके हैं. बात अगर भारत की करें तो अक्षर पटेल ने भारत के लिए अब तक कुल 66 टी20 मैच खेले हैं.
इस दौरान 66 मैचों की 40 पारियों में 498 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत लगभग 20 का और स्ट्राइक रेट 142 का रहा है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 66 मैचों की 64 पारियों में उनके नाम 65 विकेट दर्ज हैं. अक्षर पटेल ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली के साथ मिलकर भारत को मैच विनिंग स्कोर खड़ा करने में मदद की थी. इस दौरान उन्होंने 41 रनों की पारी खेली थी.