USA players in IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। दुनिया के हर खिलाड़ी का सपना इस लीग में खेलने का होता है। इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 ( में कई देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें कुछ खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं, जिन्हें अगले साल आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है।

यह सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बड़ी रकम उठा सकते हैं। आईये जानते है ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जो अगले साल आईपीएल में टीमों का हिस्सा बन सकते हैं।

मोनांक पटेल पर IPL 2025 में हो सकती है पैसों की बारिश

यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने इस टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया है। वें अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कनाडा के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजायरा पेश किया था।

मोनांक ने अब तक 47 वनडे मैच में 32.86 की औसत के साथ 1446 रन बनाए हैं, जबकि 27 टी-20 मैच में उनके नाम 507 रन है। मोनाक के इस प्रदर्शन के देखते हुए अगले साल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी खरीद सकती है।

2. सौरभ नेत्रावलकर

एक कोडिंग कंपनी से एक क्रिकेटर तक का सफर सौरभ नेत्रावलकर का बड़ा ही शानदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी कर पूरी दुनिया में उन्होंने सुर्खियां बटोरी। उनके इस प्रदर्शन के कारण अगले सीजन आईपीएल टीमों में इस खिलाड़ी को लेकर भिडंत देखने को मिल सकती है, सौरभ नेत्रवालकर, भारत के लिए अंडर-19 भी खेल चुके हैं, ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बड़ी कीमत मिल सकती है।

3. आरोन जोन्स

अमेरिका के बल्लेबाज ओरेन जोन्स ने इस विश्व कप में बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी।

उन्होंने अपनी पारी में कई बड़े शाॅट्स लगाए। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उन्हें मौका मिल सकता है, कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर इस धाकड़ बल्लेबाज पर होगी।

ALSO READ: 29 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साथ संन्यास का ऐलान करेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, अब दोबरा नीली जर्सी में नहीं आयेंगे नजर