अश्विनी कुमार

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच बारहवां मुकाबला वानखेड़े के मैदान में खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. आज मुंबई इंडियंस के गेंदबाज बेहद ही घातक नजर आई और कोलकाता नाईट राइडर्स को महज 116 रन पर ऑल आउट कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतारी मुंबई की टीम ने इस से महज 13वें ओवर में i 2 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. इस मैच में सबसे घातक गेंदबाज डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने किया.

उन्होंने डेब्यू कर ते हुए 3 ओवर में 4 विकेट झटके. वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज है. मुंबई की स्काउट टीम ने एक बार फिर इस नए गेंदबाज की एंट्री से सबको चौका दिया है. 4 विकेट चटकाने के बाद आइये जानते क्या बोले अश्विनी कुमार’

‘आज गांव में हर कोई मुझे टीवी में देख रहा होगा..” – अश्विनी कुमार

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अश्विनी कुमार को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया. उनका आज डेब्यू मैच था और उन्होंने रहाणे, रिंकू, मनीष, रसेल जैसे घातक बल्लेबाज को आउट किया. उन्होंने अपने बयान में बताया वह कितना नर्वस थे जिसे उन्होने खाना तक नहीं खाया. उन्होंने कहा कि,

“मुझे बहुत अच्छा लगा, दबाव तो था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे शांत रहने में मदद की. मैंने आज लंच नहीं किया, मैंने सिर्फ़ केला खाया, नर्वस था इसलिए मुझे भूख नहीं लगी. मैंने थोड़ी योजना बनाई, उन्होंने (टीम प्रबंधन) मुझसे कहा कि यह मेरा डेब्यू मैच है इसलिए इसका लुत्फ़ उठाओ और अपने स्किल पर ध्यान दो. कप्तान ने भी अपनी भूमिका निभाई, हार्दिक भाई ने मुझे विकेट पर गेंद डालने को कहा. गांव में हर कोई मुझे खेलते हुए देख रहा होगा, मुझे आज मौका मिला और मैं बहुत खुश हूँ.”

वही प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए अश्विनी कुमार ने कहा, 

“मेरे लिए यह अवसर पाना और मैन ऑफ द मैच बनना बहुत बड़ी बात है. मेरा पैतृक स्थान मोहाली जिले में है। बहुत मेहनत की है और भगवान की कृपा से मैं यहाँ हूँ. मुझे पूरा भरोसा था लेकिन फिर भी खेल से पहले हमेशा घबराहट होती है/ मुझे जो भी अवसर मिलेंगे, मैं अपने घर के लोगों को गौरवान्वित करूँगा.

ALSO READ:MI vs KKR: W W W W…महज 18 गेंद में ही इस अनजान गेंदबाज ने बदला दी मुंबई इंडियंस की किस्मत, KKR को 8 विकेट से रौंद खूंखार हुई MI