क्रिकेट की दुनिया में जब भी कोई खिलाड़ी नया रिकॉर्ड बनाता हैं तो वह एक खिलाड़ी के लिए ही नहीं बल्कि उस देश की टीम के लिए भी बेहद ख़ुशी का पल होता हैं। लेकिन जिस उम्र में खिलाड़ी क्रिकेट के नए नए कीर्तिमान रचते हैं। उस उम्र में अगर किसी खिलाड़ी को सन्यास का ऐलान करना पड़े तो इसे खिलाड़ी का बड़ा दुर्भाग्य ही कहा जायेगा। आईपीएल 2025 के बीच कुछ ऐसा ही हुआ जब के टेस्ट ओपनर बल्लेबाज ने महज 27 साल की कम उम्र में ही क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
आईपीएल 2025 के बीच 27 साल की उम्र में की संन्यास की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर विल पुकोवस्की ने बार-बार लगी चोट खासकर सिर पर लगने वाली चोटों के कारण यह बड़ा फैसला लिया है। यह खिलाड़ी एक दर्जन से भी ज्यादा अपने सिर पर गेंद खा चुके हैं। स्कूल के दिनों में भी उनके साथ यह समस्या थी कभी फुटबॉल तो कभी क्रिकेट की गेंद उनके सर पर लगी। खिलाड़ी ने इस बात को स्वीकार किया है कि पिछले साल मार्च तस्मानिया के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच में हेलमेट पर बाउंसर लगे के बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी और तब से उन्हें डरावने लक्षण भी दिखाई दे रहे थे।
संन्यास पर खिलाड़ी का बड़ा बयान
अपने संन्यास की खबरों पर ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने कहा है कि,
“मैं फिर से क्रिकेट नहीं खेलूंगा यह वास्तव में एक कठिन साल रहा है। मेरे लिए मुझे लगता है कि अगर मैं आपको अपनी पूरी यात्रा के बारे में बताऊंगा तो इसके लिए मुझे कुछ घंटे की आवश्यकता होगी। लेकिन सरल संदेश यह है कि मैं फिर से किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेलूंगा। दुर्भाग्य से मेरी यात्रा यहीं समाप्त हो रही है।
भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू
साल 2021 में इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ साइनी टेस्ट डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 10 रन और दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे। इसके बाद लगातार चोट के कारण उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 36 मुकाबला खेलते हुए 2350 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 51.40 का रहा है। जिसमें उनके पास सात शतक भी शामिल हैं। 2024 में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ नाथन लियोन और अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के सामने उन्होंने शानदार शतक लगाया था।
ALSO READ:आईपीएल 2025 के बीच गुजरात के कप्तान ने अचानक गुपचुप तरीके से की शादी, पत्नी का नाम सुनकर होंगे हैरान