IPL 2025 TEAM INDIA GAUTAM GAMBHIR IND VS ENG
IPL 2025 न खेलने वाले इस खिलाड़ी की कोच गौतम गंभीर ने अचानक टीम इंडिया में कराई एंट्री, BCCI ने सौंपी ये जिम्मेदारी

IPL 2025 में कई सारे खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है, तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका करियर डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में IPL में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि टेस्ट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है, जो कि IPL खेलने के लायक ही नहीं है।

इसके बावजूद भारतीय टीम के हेड कोच ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है, तो आइए हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं और बताते है कि आखिर किस लिए कोच ने उसे टेस्ट टीम में शामिल किया है।

आखिर कौन है ये खिलाड़ी

जानकारी के लिए बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन हैं। जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि कोच ने अभिमन्यु को बतौर बैकअप ओपनर के रुप में टीम में शामिल किया है। इसी के साथ ही उन्हें इंडिया A का कप्तान भी चुना गया है, जो कि इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाली है।

अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में रहा है कमाल का प्रदर्शन

दरअसल कोच ने उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए टीम में शामिल किया है। साल 2013-14 में रणजी ट्रॉफी सीजन के फर्स्ट क्साल मुकाबलों में अभिमन्यु ने डेब्यू किया था। वह साल 2019-20 में अपनी टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं, और घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि अभिमन्यु ने 101 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिनमें 48.87 के औसत से कुल 7674 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इन 101 मुकाबलों में 27 शतक और 29 अर्धशतक भी` अपने नाम किया हैं।

IPL में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका न मिलने पर पिता ने बोली ये बात :

इतने कमाल के प्रदर्शन के बाद भी अभिमन्यु को IPL में मौका नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में काफी देरी हो रही है। जिसकों लेकर अभिमन्यु के पिता ने कहा कि IPL जैसे बड़े टूर्मामेंट में खेलने से सभी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा दृश्यता मिलती है।

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि-

“अभिमन्यु एक दिग्गज खिलाड़ी है घरेलू क्रिकेट में उसने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन इसके बाद भी उसे IPL में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।”

ALSO READ: इंग्लैंड T20 और वनडे सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों का मिला डेब्यू करने का मौका