SURYA IYER MUMBAI T20 LEAGUE
IPL में 65 करोड़ में बिकने वाले 6 दिग्गज अब सिर्फ 20-20 लाख में खेलने को मजबूर, सूर्या से लेकर अय्यर का नाम भी शामिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए प्लेऑफ (IPL 2025 Playoff) की रेस में अभी 7 टीमें बची हुई है। मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसके बाद मुंबई T20 लीग की शुरुआत हो जाएगी। इस लीग को साल 2018 और 2019 में आयोजित किया गया था, लेकिन कोविड -19 की वजह से टूर्नामेंट को बंद करना पड़ा। लंबे समय के बाद दोबारा से यह लीग शुरू होने जा रही है।

इस लीग में 8 टीम हिस्सा लेंगी। यह लीग 26 में से 8 जून तक खेली जाएगी। आईपीएल (IPL) में मोटी रकम के साथ फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने बड़े-बड़े खिलाड़ी इस लीग में से 20 लाख रुपए को लेकर खेलते हुए नजर आएंगे।

IPL में करोड़ों में बिके थे ये खिलाड़ी

पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे श्रेयस अय्यर मौजूदा सीजन में 26.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम के साथ टीम का हिस्सा बने थे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 16.35 करोड रुपए  जबकि शिवम दुबे 12 करोड़ शार्दुल ठाकुर 2 करोड़, अजिंक्य रहाणे 1.50 करोड़ और तुषार देशपांडे 6.50 करोड़  साथ आईपीएल में शामिल हुए।

यह खिलाड़ी है मुंबई T20 लीग में सिर्फ 20-20 लाख रुपए लेकर लीग में अपनी अपनी टीमों के आइकॉन खिलाड़ी भी बने हैं।  छह खिलाड़ियों की अगर आईपीएल रकम को मिलाकर देखेंगे तो लगभग 65 करोड़ है

इन टीमों के आइकॉन प्लेयर बने यह खिलाड़ी

मुंबई T20 लीग में यह छह खिलाड़ी आइकॉन प्लेयर भी बने हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव (ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट ) अजिंक्य रहाणे (बांद्रा ब्लास्टर्स ) पृथ्वी शॉ (नॉर्थ मुंबई पैंथर्स) श्रेयस अय्यर (साउथ बॉम्बे मुंबई फाल्कन्स ) शिवम दुबे (एआरसीएस अंधेरी ) शार्दुल ठाकुर (ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ) सरफराज खान (आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स ) तुषार देशपांडे (मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स)

रोहित शर्मा बने “फेस ऑफ लीग”

बता दे कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यह बात साफ हो चुकी है कि उनके सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस लीग में खेला अनिवार्य है। मुंबई T20 लीग में शामिल हुए यह सभी खिलाड़ी अगर नेशनल ड्यूटी को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं, तो यह मैदान में मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे।

वहीं एमसीए ने इस बात को बताया है कि भारत के वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को फेस ऑफ द लीग बनाया गया है।

ALSO READ: BGT की हार खा गयी टीम इंडिया के इन दिग्गजों का करियर, गंभीर और अगरकर ने चुन-चुनकर टीम से दिखाया बाहर का रास्ता!