IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18 वें सीजन का आगाज हो चुका है। लगभग सभी टीमें अपने दो या तीन मुकाबले भी खेल चुकी हैं। टीमों की जीत हार के बाद प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) के समीकरण में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। किसी भी मैच को जीतने के लिए हर फ्रेंचाइजी एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरती है, जिसके लिए टीम ने पर्याप्त रूप से खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी में शामिल किया है।
ऐसे में आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें IPL 2025 में फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे का हिस्सा तो बनाया है, लेकिन शायद ही वह उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका देगी।
IPL 2025 में अब तक नही मिला अर्जुन तेंदुलकर को मौका
इस कड़ी में सबसे पहला नाम क्रिकेट की दुनिया के शहंशाह रह चुके सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का आता है। अर्जुन आईपीएल के सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा है। लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक अर्जुन तेंदुलकर से ज्यादा अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर और सत्यनारायण राजू जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जाता रहे हैं जिसको देख यह कहना गलत नहीं होगा कि अर्जुन इस पूरे सीजन में बेंच गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं।
अनुकूल रॉय
आईपीएल 2018 में डेब्यू करने वाले झारखंड में घरेलू क्रिकेट से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले शानदार ऑलराउंड और बेहतरीन फील्डर अनुकूल को अभी तक सिर्फ आईपीएल में 11 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला है। हालांकि वह केकेआर टीम का हिस्सा है। लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।
शेमार जोसेफ
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा बने वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज ने बीते वर्ष 2024 में एडिलेड ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए विनिंग स्पेल डाला था। जिसके चलते लखनऊ की टीम ने खिलाड़ी 75 लाख रुपए देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। लेकिन अभी तक लखनऊ की टीम ने अभी तक इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है।
टी नटराजन
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तीन नटराजन को मेगा एक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपने खेमे का हिस्सा बनाया था।
IPL 2025 में मोटी रकम देकर टीम का हिस्सा बनने के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाड़ी को मैदान में उतरने से डर रही है टीम के पास पहले से ही मिचेल स्टार्क मोहम्मद शर्मा, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की मौजूदगी शायद ही टी नटराजन को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका दे।
लुंगी एनगिडी को भी IPL 2025 की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल
एक करोड़ की मोटी रकम के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा बने साउथ अफ्रीका की टीम के तेज गेंदबाज को अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। टीम के पास पहले से ही भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख सलाम जैसे पैसर्स मौजूद है।
लियाम लिविंगस्टोन, कुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर की मौजूदगी में यह खिलाड़ी शायद ही पूरे सीजन में एक भी मुकाबला खेल पाएंगे।