KL Rahul LSG IPL 2025

लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली बार नजर आई. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंटस के टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम का कप्तान बनाया. केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार कप्तानी का परिचय दिया. केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में 2 बार लखनऊ सुपर जायंटस को प्लेऑफ में पहुंचाया. हालांकि उनकी टीम कभी फाइनल नहीं खेल सकी.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंटस ने शुरुआत में तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. इसी दौरान जब लखनऊ सुपर जायंटस को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा तो टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल (Sanjiv Goenka and KL Rahul) में बहस देखने को मिली, जिसके बाद उम्मीद किया जाने लगा कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केएल राहुल किसी और टीम से खेलते नजर आयेंगे.

KL Rahul को लेकर लखनऊ सुपर जायंटस नहीं दे रही कोई सीधा जवाब

लखनऊ सुपर जायंटस ने अब तक केएल राहुल (KL Rahul) पर कोई निर्णय नहीं लिया है, टीम के मालिक और कोच कप्तान केएल राहुल पर गोलमोल सा जवाब दे रहे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंटस की टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल (KL Rahul) किस टीम से खेलते नजर आयेंगे, आइए नजर डालते हैं उन टीमों पर.

1.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)

केएल राहुल (KL Rahul) अगर लखनऊ सुपर जायंटस की टीम का साथ छोड़ते हैं, तो उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) उनके उपर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बोली लगा सकती है. आरसीबी के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कोई ऑप्शन मौजूद नहीं है.

आरसीबी (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अभी हाल ही में आईपीएल 2024 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं टीम के पास विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा कोई बड़ा भारतीय बल्लेबाज मौजूद नहीं है, ऐसे में केएल राहुल के टीम से जुड़ने से टीम को संतुलन मिलेगा.

2.गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम लखनऊ सुपर जायंटस के साथ ही आईपीएल 2022 में पहली बार आईपीएल में शामिल हुई. इस सीजन टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) थे और टीम ने पहली बार में ही फाइनल जीता और इसके बाद दूसरे सीजन भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से फाइनल में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

इसके बाद तीसरे सीजन में कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम का साथ छोड़ दिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल हो गये, जिसके बाद गुजरात ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का कप्तान बना दिया, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

हालांकि शुभमन गिल ने बतौर बल्लेबाज 400 से ज्यादा रन बनाए, ऐसे में वो टीम में तो जरुर रहेंगे, लेकिन टीम को नये कप्तान की जरूरत होगी, जिसे गुजरात केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में नीलामी में हासिल कर सकती है.

3.पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम अभी बिना कप्तान के है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अपनी टीम का कप्तान बनाया था, लेकिन 24 अगस्त को शिखर धवन ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद पंजाब किंग्स को एक नये कप्तान की जरूरत होगी.

अगर केएल राहुल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में शामिल होते हैं, तो पंजाब किंग्स की टीम अपने पुराने कप्तान को एक बार फिर अपना कप्तान बनाना चाहेगी और उनके लिए बोली जरुर लगाएगी.

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंटस का कप्तान बनने से पहले केएल राहुल (KL Rahul) पंजाब किंग्स के ही कप्तान थे, लेकिन एलएसजी ने उन्हें ड्राफ्ट के जरिए पंजाब किंग्स से लेकर अपना कप्तान बना लिया.

ALSO READ: Gujarat Titans: मिलर, नेहरा, विलियमसन सब होंगे बाहर, आईपीएल 2025 में सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात टाइटंस