IPL 2025 अपने रोमांचक मुकाबले के साथ अंजाम की ओर बढ़ रहा है। इस टूर्नामेंट में बहुत से ऐसे खिलाड़ी मौजूद है। जो भारतीय टीम के लगातार किसी ने किसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं तो वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा बने हैं। जो अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। IPL 2025 में इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर से सबको हैरान कर दिया है। जिसको देखकर यह लग रहा है कि जल्द ही यह खिलाड़ी टीम में दोबारा से अपनी वापसी को दर्ज कर आएंगे।
रजत पाटीदार
आरसीबी की अगवाई करने वाले रजत पाटीदार ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से टीम इंडिया से इनका पत्ता साफ हो गया था। लेकिन रजत ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी पारियां खेली जिसके बाद आईपीएल में इनका चयन हुआ आरसीबी की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक पांच माचो में 40.25 की औसत के साथ 161 रन बनाए हैं जिसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल है।
आर साई किशोर
गुजरात टाइटस की ओर से IPL 2025 के 18 संस्करण में खेलने वाले साईं किशोर भी भारतीय टीम से नदारत चल रहे हैं। दरअसल टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी को एशियन गेम्स में खेलने का मौका दिया था। इसके बाद उन्हें दोबारा टीम में मौका नहीं मिला। घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से खूबसूरतियां बटोरने वाले बाएं हाथ के स्पिनर आईपीएल के सीजन में धूम मचा रहे हैं। खिलाड़ी ने अब तक 5 मैचों को खेलते हुए 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
साई सुदर्शन
इस कड़ी में एक और नाम आता है IPL 2025 में रन मशीन की तरह मैदान पर रनों की बारिश करने वाले गुजरात टाइटस के खिलाड़ी साईं सुदर्शन का। भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले साइन को काफी समय से टीम में दोबारा मौका नहीं मिला है। लेकिन मौजूदा आईपीएल के सीजन में यह खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। साईं नेअभी तक 54.60 की औसत से पांच पारियों में 273 रन बना चुके हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही यह खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराएंगे।
ALSO READ:‘कुछ खिलाड़ी IPL के लायक नहीं…’, CSK की शर्मनाक प्रदर्शन के बाद डेल स्टेन ने धोनी पर साधा निशाना?