ipl 2024 3 players retire
ipl 2024 3 players retire

IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन लगभग अंतिम चरण में है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन के खत्म होने के साथ ही कई खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो जाएगा। आईये जानते है ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में। जिनका आईपीएल का सफर इस सीजन के साथ खत्म हो जाएगा।

1.दिनेश कार्तिक

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस सीजन के शुरू होने के पहले टूर्नामेंट ही ऐलान कर दिया था। यह सीजन IPL 2024 उनका आखिरी सीजन होगा। वें अब तक 17 सालों में 6 फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं। अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस दौरान खेले 257 मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाए हैं। जिसमें 22 अर्धशतक लगाए।

2.महेद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का पिछले कई सालों से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी सीजन है। लेकिन इस साल उनकी चोट से देखकर लग रहा था कि यह उनका सीजन ही होगा। वें कई बार अपनी घुटनों की समस्या से जूझते हुए नजर आए। जिसके बाद यह निश्चित कि अगले सीजन में वें शायद ही खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि उन्होंने अब तक संन्यास की घोषणा नहीं की है।

3. अमित मिश्रा

लेग स्पिनर अमित मिश्रा 42 साल के हो गए हैं। उन्होंने आईपीएल IPL 2024 में लगभग 10 टीमो का प्रतिनिधित्व किया है। वें इस सीजन भी लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन इस सीजन के बाद लगता है कि वें अगले सीजन में शायद ही खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 155 मैचों में 174 विकेट लिए हैं. मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में लगभग 541 ओवर फेंके और 1154 गेंदों (38.3%) पर कोई रन नहीं दिया।

ALSO READ:केकेआर को आईपीएल 2024 जीताने वाले गौतम गंभीर बनना चाहते हैं भारतीय टीम का कोच, बस बीसीसीआई को माननी होगी ये शर्त