ipl 2024 devdutt padikkal flop show
ipl 2024 devdutt padikkal

आईपीएल 2024 (IPL 2024) अब खत्म हो चूका है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. केकेआर (KKR) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से मात देकर आईपीएल ट्रॉफी (IPL 2024 Trophy) अपने नाम की.

केकेआर की जीत में सबसे बड़ा योगदान उनके सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का रहा. मिचेल स्टार्क ने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

करोड़पति खिलाड़ियों की बदौलत ही IPL 2024 फाइनल तक पहुंची केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद

वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) की उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत उसके सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रेविस हेड की वजह से रही. जब से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद का दामन थामा है, उसके बाद से ही इस टीम ने शानदार खेल दिखाया है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लीग मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत ही बड़ी-बड़ी टीमों को भी अपने आस-पास नहीं भटकने दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता बन जाती अगर उसने मिचेल स्टार्क का तोड़ ढूढ़ लिया होता. हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी रहीं, जिन्होंने कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ो लुटा दिया, लेकिन ये खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे और पुरे सीजन अपनी टीम के लिए 1 मैच तक अकेले दम पर नहीं जीत सके.

आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर जिन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब प्रदर्शन से अपने टीम को बेहद ही निराश किया.

देवदत्त पडिक्कल (लखनऊ सुपर जायंटस)

लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स से 7.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था, लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया.

आईपीएल 2024 में देवदत्त पडिक्कल ने 7 मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 38 रन निकले. देवदत्त पडिक्कल के 1-1 रन लखनऊ सुपर जायंटस को लगभग 2 लाख रूपये के पड़े. देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से पुरे सीजन 1 अर्द्धशतक तक नहीं आया. ऐसे में हम कह सकते हैं कि देवदत्त पडिक्कल ने लखनऊ सुपर जायंटस को करोड़ो का चुना लगा दिया.

कुमार कुशाग्र (दिल्ली कैपिटल्स)

19 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपए देकर आईपीएल नीलामी में खरीदा था. महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू टीम झारखंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया.

इस दौरान कुमार कुशाग्र ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 4 मैच खेले और इस दौरान वो सिर्फ 3 रन ही बना सके. दिल्ली कैपिटल्स को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को बहुत ही ज्यादा निराश किया.

ALSO READ: कोच बनने के करीब पहुंचे गौतम गंभीर तो सौरव गांगुली को लगी मिर्ची! BCCI को दे डाली नसीहत, कहा- बनाना है तो..’