आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 फाइनल से पहले ही चेन्नई से एक बुरी खबर आ रही है. कल रात चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिसके बाद केकेआर (KKR) को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा.
कोलकाता नाईट राइडर्स को कल शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक अभ्यास का समय मिला था, लेकिन अभ्यास शुरू होने से कुछ समय पहले ही चेन्नई में तेज बारिश होने लगी, जिसके वजह से केकेआर को अपना अभ्यास मैच रद्द करना पड़ा.
IPL फाइनल मैच के दौरान हुआ बारिश तो कैसे होगा विजेता का फैसला
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में भी बारिश ने खलल डाली थी, जिसके बाद फाइनल मुकाबला अगले दिल यानी की रिजर्व डे पर खेला गया था, लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर अभी तक बीसीसीआई ने अधिकारिक तौर पर रिजर्व डे की घोषणा नहीं की है, ऐसे में फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाली तो दोनों टीमों के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है.
आईपीएल फाइनल (IPL Final) में बीसीसीआई (BCCI) के एक नियम होता है कि अगर बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला नही हो पाता है, तो उसे रिजर्व डे पर कराया जाता है. उसके पहले बीसीसीआई 5-5 ओवर का मैच कराकर विजेता का फैसला करने की कोशिस करती है, लेकिन ऐसा नही होने पर फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाता है.
मैच रद्द हुआ तो कैसे होगा IPL 2024 के विजेता का फैसला
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के विजेता का फैसला करने के लिए बीसीसीआई कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की पूरी कोशिस करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो सुपर ओवर से मैच का परिणाम निकाला जाएगा. सुपर ओवर भी नहीं हो सका तो पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता मानकर उसे ट्रॉफी सौंप दी जाएगी. ऐसे परिस्थिति में कोलकाता नाईट राइडर्स को विजेता माना जाएगा.
हालांकि बीसीसीआई इस मैच से पहले अधिकारिक तौर पर रिजर्व डे की घोषणा कर सकती है. इसके साथ ही हम उम्मीद करेंगे कि आज चेन्नई में बारिश न हो और फैंस को पूरा मैच देखने को मिले, जिससे डिजर्व करने वाली टीम ही आईपीएल 2024 की विजेता टीम बने.
ALSO READ: ‘मैं मिताली राज से शादी कर रहा हूं…’ Shikhar Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा मुझे ‘गर्व है’