भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित हुई IPL 2025 का रोमांच एक बार फिर से देखने को मिलेगा। 17 में से टूर्नामेंट फिर से रीस्टार्ट होने वाला है बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी (RCB) बनाम केकेआर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में दूसरी बार दोनों ही टीम में आमने-सामने होने वाली है। RCB बनाम केकेआर के बीच होने वाली इस भिड़ंत में कैसी होगी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन लिए डालते हैं एक नजर।
RCB में फिल साल्ट की वापसी
इंग्लैंड के बेहतरीन विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट पाकिस्तान भारत तनाव के चलते अपने देश वापस लौट गए थे लेकिन फिल ने RCB के खेमे में अपनी वापसी को फिर से दर्ज कराया है बता दें कि RCB के आखिरी मैच में सॉल्ट की जगह जैकब बेथेल को खिलाया गया था और उन्होंने उसे दौरान शानदार अर्धशतक की पारी भी खेली थी ऐसे में उम्मीद है की जैकब को इस बार फिर से मौका दिया जा सकता है।
𝗢𝘂𝗿 𝘁𝗲𝗿𝗿𝗶𝗳𝗶𝗰 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗶𝘀𝗵 𝘁𝗿𝗶𝗼 𝗶𝘀 𝗯𝗮𝗰𝗸 𝗮𝘁 𝗶𝘁! 🔙😮💨
More grit, more grind, and all gas no brakes, when it’s go time! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/fSMrySp8nG
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
देवदत्त का रिप्लेसमेंट बना ये खिलाड़ी
RCB के स्टार बल्लेबाज देवदत्त इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उनकी जगह आरसीबी में मयंकर अग्रवाल ले ली है। बता दे की मेगा ऑक्शन में मयंक अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब उनको सीजन 18 में केकेआर के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने का पूरा मौका मिल सकता है।
He walks in. Eyes fierce. Aura unmatched. 🤌
The King has entered the arena. 🔥👑
🎧: Nee Singam Dhan (Sony Music) pic.twitter.com/vad4ukLoR1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
कोलकाता के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी।