आईपीएल में चमके ये 2 मैच फिनिशर, अब भारतीय टीम में करेंगे एंट्री बनेंगे हार्दिक से भी घातक फिनिशर
आईपीएल में चमके ये 2 मैच फिनिशर, अब भारतीय टीम में करेंगे एंट्री बनेंगे हार्दिक से भी घातक फिनिशर

आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां खिलाड़ी अपनी कला का प्रदर्शन करके इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की तरफ अपने पहला कदम बढ़ाते है। आईपीएल में खेलकर कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया की जर्सी पहनने को मिलती है तो वहीं कुछ खिलाड़ी टीम में अपनी वापसी भी दर्ज करते हैं। लेकिन इस सीजन ज्यादातर युवा खिलाड़ियों का ही बोलबाला देखने को मिल रहा है। इस कड़ी में आज आपको ऐसे दो बेहतरीन मैच फिनिशर के बारे में बताते हैं । आने वाले लगभग 5 साल तकटीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का कर लेंगे।

अनिकेत वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भले ही यह सीजन कुछ खास साबित ना रहा हो। लेकिन टीम में शामिल अनिकेत शर्मा के लिए यह सीजन काफी अच्छा साबित हो रहा है। आईपीएल के मैदान में एक उभरते हुए मैच फिनिशर के तौर पर सबके सामने आए हैं। डीसी के खिलाफ अनिकेत की 74 रनों की परी लाजवाब पारियों में से एक है। अनिकेत मिडिल ऑर्डर  बल्लेबाज है। अनिकेत का आईपीएल में  प्रदर्शन टीम के हेड कोच गंभीर को भी प्रभावित कर रहा है। खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में यह बतौर फिनिशर टीम में अपनी जगह को पक्का कर सकते हैं।

शशांक सिंह

इस कड़ी में दूसरी नाम पंजाब किंग के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शशांक सिंह का आता है। 32 साल के शशांक सिंह ने पंजाब के 128.46 के स्ट्राइक रेट और 52.67 के एवरेज के साथ 158 रन बनाए हैं। शशांक के आक्रामक अंदाज की बदौलत न सिर्फ उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है बल्कि वह टीम इंडिया में बतौर मैच फिनिशर अपनी जगह भी पक्का कर सकते हैं। बता दे कि शशांक ने अभी तक आईपीएल में कुल 32 मैच खेलते हुए 581 रन बनाए हैं।

ALSO READ:भारतीय टीम के 2025 का शेड्यूल हुआ ऐलान, दुनिया के इन 5 घातक टीम से तीनों फोर्मेट में होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल