मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को T20 लीग 2025 के लिए अपने 8 आइकॉन खिलाड़ियों की सूची को जारी किया है। इस लिस्ट में उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। लेकिन इस बीच एक ऐसा नाम भी निकलकर सामने आया है जिसे आईपीएल में कोई भी खरीदार नहीं मिला। लेकिन इस लीग में यह खिलाड़ी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, इस टीम में हुए शामिल
पृथ्वी शॉ के करियर में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। दिल्ली कैपिटल ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था और आईपीएल की किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। कुछ लोगों को लगा कि वह सीएसके में ऋतुराज का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं तो लेकिन सीएसके ने उनकी जगह 17 साल के खिलाड़ी आयुष को जगह दी। पृथ्वी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में थे मुंबई टीम का हिस्सा
बता दे कि पृथ्वी पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थी। उन्होंने 9 मैच खेलते हुए 197 रन बनाए थे। हालांकि वह इस बार आईपीएल से दूर है और सूर्यकुमार यादव खिलाड़ी अपनी-अपने टीमों के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसकी वजह से यह सभी खिलाड़ी लगातार सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। इस लीग में आठ फ्रेंचाइजी भाग ले रही हैं। हर फ्रेंचाइजी अपने लिए एक आइकन प्लेयर चुनेगी। हालाकिं नीलामी के लिए मुंबई क्रिकेट संघ जल्द ही तारीखों का एलान कर सकती हैं। ।
पृथ्वी पर रहेंगी सबकी नज़रें
हालांकि इस लीग में सबसे ज्यादा नजरे पृथ्वी शॉ पर रहने वाली है। शॉ टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं और ये लीग उनको सुनहरा मौका दे रही है इस बात को साबित करने का कि उनके अंदर अभी भी वह टैलेंट मौजूद है। जो उन्होंने करियर की शुरुआती दिनों में दिखाया था। पृथ्वी के लिए टीम में वापसी की राह आसान नहीं है। हालांकि उनके लिए दरवाजे भी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। लेकिन उनको वापसी करने के लिए एक असाधारण प्रदर्शन देना पड़ेगा। जिससे बीसीसीआई प्रभावित हो इस खिलाड़ी के लिए टीम के दरवाजे खोल दे।