Indian Women's Cricket Team

Indian Cricketer: क्रिकेट का खेल ऐसा है कि यहां कब कौन बल्लेबाज अपने बल्ले और गेंद से नया रिकॉर्ड बना दे या पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, ये कहना बड़ा ही मुश्किल है. इस वक्त भारत की एक महिला खिलाड़ी में मात्र 18 साल की उम्र में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) नहीं कर पाया है.

घरेलू क्रिकेट में इस महिला खिलाड़ी ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, अब इन्होंने फाइनल टीम में एंट्री के लिए दावेदारी पेश कर दी है. इन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज बल्लेबाजी से गेंदबाजों के नाको चने चबवा दिए.

Indian Cricketer: इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

हम भारत के जिस महिला खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह 18 वर्षीय नीलम भारद्वाज है जिन्होंने 10 दिसंबर को हुए सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में नागालैंड और उत्तराखंड के बीच मैच में अपने बल्लेबाजी से जो इतिहास रचा है, वह हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.

नीलम की शानदार पारी के दम पर ही उत्तराखंड की टीम ने नागालैंड को 372 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें नीलम ने 137 गेंद का सामना करते हुए 202 रनों की नाबाद पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने 27 चौके और दो छक्के भी लगाए.

आपको बता दें कि इसी पारी के साथ नीलम लिस्ट ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian Cricketer) है. देखा जाए तो घरेलू क्रिकेट में स्मृति मंधाना और मिताली राज के नाम भी शतक दर्ज है लेकिन नीलम ने बहुत कम उम्र में यह काम किया है.

उन्होंने जो यह पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है, उसमें उन्होंने जिस तरह बड़े-बड़े चौके छक्के लगाए, उससे गेंदबाज की जमकर पिटाई हुई और कोई उनके सामने नहीं टिक पाया.

12 साल में ही शुरू किया क्रिकेट खेलना

नीलम की प्रतिभा इस बात को साफ दर्शाती है कि क्रिकेट के प्रति उनका लगाव किस तरह का है. उन्होंने अपनी छोटी उम्र से ही क्रिकेट (Indian Cricketer) खेलना शुरू कर दिया था और मात्र 12 साल की उम्र में अंडर-19 ट्रायल के दौरान उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था.

अब लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. माना जा रहा है कि निलम जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी की बहुत जल्द टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.

ALSO READ: IND vs AUS: टीम इंडिया पर बोझ बन चूका है ये भारतीय खिलाड़ी, तीसरे टेस्ट से गंभीर करेंगे बाहर, अब बिना खेले 7 जनवरी को लेगा संन्यास!