ICC टूर्नामेंट में अब कभी नहीं खेला जाएगा भारत-पाक का हाई बोल्टेज मुकाबला, BCCI ने उठाया बड़ा कदम?
ICC टूर्नामेंट में अब कभी नहीं खेला जाएगा भारत-पाक का हाई बोल्टेज मुकाबला, BCCI ने उठाया बड़ा कदम?

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। खेल जगत भी इससे अछूता नही हैं। हालांकि हमले के बाद देशभर से पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल साफ तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन इस भी सबसे बड़ा सवाल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का है। क्या कभी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच खेला जाएगा या नहीं। बीसीसीआई आईसीसी को खत लिखकर एक खास अनुरोध किया है।

बीसीसीआई आईसीसी को लिखा खत

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पता चला है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक खत लिखा है। जिसमें एक खास प्रकार का अनुरोध किया गया है उसमें कहा गया है कि अब आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखा जाए। बीसीसीआई के अधिकारी ने क्रिकबज पर भी इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि “अगर ऐसा होता है तो उनके लिए कोई नई बात नहीं होती”। हालांकि इन सारी अटकलें में अभी कितनी सच्चाई है इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है।

एशिया कप परमानेंट राय संकट के बादल

इस साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हालांकि इसमें अभी वक्त है माना जा रहा है कि मैं की शुरुआत में इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा। लेकिन अब इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखकर यह तय किया जाएगा यह दोनों टीमें ग्रुप ए में खेलेंगी या फिर यह टूर्नामेंट ही रद्द किया जा सकता है। हालांकि आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला खेला जाएगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बरकरार है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है।

सरकार का फैसला मन की बीसीसीआई

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जहां करो उसका माहौल देखने को मिल रहा है तो वहीं भारतीय क्रिकेट में कंट्रोल बोर्ड ने पहले साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच कोई विपक्षी क्रिकेट सीरीज नहीं होती और यह स्थिति आगे भी जारी ही रहेगी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात को बताया था कि बोर्ड भी पीड़िताओं के साथ है और हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जब तक सरकार का रुख यही रहेगा हम पाकिस्तान के साथ कोई भी विपक्षी क्रिकेट नहीं खेलेंगे। 20 आईसीसी टूर्नामेंट में हम भाग लेते हैं। क्योंकि यह एक अलग अंतरराष्ट्रीय अनुबंध का हिस्सा है।

ALSO READ:भारतीय टीम के 2025 का शेड्यूल हुआ ऐलान, दुनिया के इन 5 घातक टीम से तीनों फोर्मेट में होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल