Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS WI: कोहली की तरह फिटनेस रखने वाले 4 खिलाड़ी को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, देखें

IND VS WI: कोहली की तरह फिटनेस रखने वाले 4 खिलाड़ी को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, देखें
IND VS WI: कोहली की तरह फिटनेस रखने वाले 4 खिलाड़ी को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, देखें

IND vs WI: इंग्लैंड के बाद टेस्ट में भारत का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज टीम है। भारत को वेस्टइंडीज टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। जिसके लिए  WI की टीम भारत का दौरा करने वाली है। हालांकि यह टेस्ट सीरीज IND vs WI अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम का चयन प्रक्रिया भी लगभग फाइनल हो चुकी है। बीसीसीआई ने सीरीज के लिए 15 सदस्यीय का चुनाव कर लिया है। बीसीसीआई ने फिटनेस रखने वाले चार खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया है कौन है वह चार खिलाड़ी लिए डालते हैं एक नजर।

शुभ्मन गिल

IND VS WI इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के प्रिंस के नाम से मशहूर शुभमन गिल का रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद 25 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया है। हालांकि गिल इंग्लैंड दौरे पर काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए भी नजर आए थे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को गिल ने अपनी कप्तानी के दौरान 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है। गिल और फुल टाइम टेस्ट कप्तान है और वेस्टइंडीज के खिलाफ व भारतीय टीम को लीड करते हुए भी नजर आएंगे।

मोहम्मद सिराज

क्रिकेट के मैदान में अच्छे अच्छे बड़े बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फीस लिस्ट में शामिल है। इंग्लैंड में अपनी दमदार गेंदबाजी और फिटनेस का परिचय सिराज ने सबके सामने नहीं दिया था। हालांकि खिलाड़ी पूरी सीरीज में इकलौते ऐसे गेंदबाज थे। जिन्होंने सभी पांच मुकाबले में हिस्सा लिया था और पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर भी डाले थे। सिराज की फिटनेस का अंदाजा इस तरह से भी लगा सकते हैं कि उन्होंने पूरी श्रृंखला में काम से कम 185 से ज्यादा ओवर डालें और पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

ऋषभ पंत

इस कड़ी में तीसरा नाम टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत का आता है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत अपने बल्ले से काफी रन बनाते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि वह चौथे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वह सीरीज से भी बाहर हो गए थे। खबरों की माने तो पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और उन्हें सीरीज के लिए टीम में भी चुना जाएगा। पंत की फिटनेस की बात करें तो वह इस मामले में बिल्कुल विराट कोहली से बराबरी रखते हैं।  पंत ने लगभग 1.5 साल के अंदर ही शानदार कमबैक किया है।

लोकेश राहुल

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। हालांकि केएल राहुल का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बनाए थे और अपनी बल्लेबाजी का भी लोहा मंगवाया था बता दें कि लोकेश राहुल भी विराट की तरफ अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। राहुल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने फैंस के लिए जिम की कई तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम

यशस्वी जायसवास, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्ष दुबे, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जडेजा

Read More : IND vs WI: हनुमा विहारी-श्रेयस की वापसी, सरफराज खान को भी मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...