Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित, अय्यर, सरफराज की वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता

ind vs WI
IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित, अय्यर, सरफराज की वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता

IND VS WI: वर्तमान समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। जहां पर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो वही दूसरे मुकाबले में इंडियन टीम ने इंग्लैंड को बड़े अंतराल से हराकर सीरीज में एक एक से बराबरी कर ली है। हालांकि सीरीज के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज (IND VS WI) के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेमे है। जिसके लिए मेजबानी भारत के हाथों में है। वेस्टइंडीज सीरीज के लिए बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी लगभग खिलाड़ियों का चयन कर चुकी है। किन खिलाड़ियों को मिला है मौका। किन खिलाड़ियों ने दर्ज कराई है अपनी वापसी लिए डालते हैं एक नजर।

IND VS WI वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान

वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज IND VS WI के लिए टीम इंडिया के कप्तान की बात करें तो शुभमन गिल एक बार फिर से टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे तो वही ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर मौका मिलेगा। यह दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ बिन दोनों खिलाड़ियों का यही प्रदर्शन एक बार फिर से देखने को मिलेगा।

सरफराज खान और श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ सलामी बल्लेबाज टीम के जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल निभाते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ यह दोनों ही खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही सीरीज में सरफराज खान की वापसी कराई जा सकती है। सरफराज के घरेलू मैदान में आंकड़े काफी शानदार है। जिसकी वजह से वह भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वही हाल ही में लगातार शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में रहने वाली टीम इंडिया में अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के घरेलू आंकड़े काफी बेहतरीन है। जिसको देखकर बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दे सकती है ।

इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों का पत्ता साफ़ होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ करीमनगर और प्रसिद्ध कृष्ण को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है बता दे यह दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। जिसकी वजह से बीसीसीआई अब इन खिलाड़ियों को आगे सीरीज में मौका देने का मन नहीं बना रही है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

बता दे कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबले 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Read More : IND vs WI: सरफराज-श्रेयस को मौका, नितीश रेड्डी की एंट्री, इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज से भिड़ेगी Team India 18 खिलाड़ी को मौका

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...