IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 3 खिलाड़ी चोटिल, सूर्यकुमार यादव पर टूटा मुसीबत का पहाड़, कोच भी बदले
IND vs SA: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 3 खिलाड़ी चोटिल, सूर्यकुमार यादव पर टूटा मुसीबत का पहाड़, कोच भी बदले

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के बाद होगा. अभी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम व्यस्त है. IND vs SA इस टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलेगी जिसके लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत जायेगा. यह सीरीज साउथ अफ्रीका में ही खेला जाना है. जिसका पूरा शेड्यूल भी ऐलान हो चुका है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही भारतीय टीम इसके लिए रवाना होगी. इसका पहला मैच 8 नवम्बर को खेला जाना है. 4 टी20 मैच 8 नवम्बर, 10, 13 और 15 नवम्बर को खेला जाना है. भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीतते हुए मुकाबले में हाराया था. अब साउथ अफ्रीका भारत से अपने घर पर हार का बदला लेगी.

IND vs SA में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक हो सकते कप्तान

भारत-बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) के लिए भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते है. गंभीर ने कोचिंग पद सँभालते हुए सूर्या को टी20 कप्तान बना दिया गया है. वही हार्दिक सबसे पहले दांवेदार थे लेकिन फिटनेस को ध्यान में रख कर उनको कप्तानी नहीं दिया गया है. अब हार्दिक जो रेड बॉल टूर्नामेंट से दुरी बना चुके है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SA) में पांड्या से जैसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. सूर्या को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव नहीं है वही उनकी तुलना में देखे तो हार्दिक पांड्या गुजरात को एक बार चैंपियन और एक बार फाइनल में पहुंचा चुके है. एक बार फिर गंभीर हार्दिक को आए ले जा सकते है उनको कप्तानी दी जा सकती है.

ऋषभ पंत को आराम, जितेश शर्मा को मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) भारतीय टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को आराम दिया जायेगा. भारत के मुख्य खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायेंगे. इसलिए कई खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. पंत की जगह जितेश शर्मा विकेटकीपर चुना जा सकता है. वही इस सीरीज में लगभग बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टीम इस टूर पर जा सकती है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या(कप्तान), शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IND vs NZ: मोहम्मद सिराज-यश दयाल बाहर, मुकेश कुमार-शमी की एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल