IND vs SA: भारतीय टीम को इस साल कई सारे देशों के साथ सीरीज में हिस्सा लेना है। जहां एक तरफ कई सारी टीम में भारत का दौरा करेंगी। वहीं भारतीय टीम को भी इस साल कई विदेशी दौरे करने हैं। इसी बीच साउथ अफ्रीका की टीम को भी साल भारत का दौरा करना है। जहां IND vs SA के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया हैं। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका की टीम लगभग 6 साल बाद भारत का दौरा कर रही है। बीसीसीआई ने न सिर्फ खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है बल्कि हार्दिक पांड्या को टीम की कमान भी सौंपी है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक संभालेंगे टीम की कमान
दरअसल IND VS SA के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की कप्तानी की अगर बात करें तो इसमें टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर से कप्तान के रूप में दिखाई दे सकते हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हार्दिक पांड्या के कुछ सालों के प्रदर्शन को देखकर के यह फैसला ले सकती है। दरअसल हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हैं। इतना ही नहीं हार्दिक कई मौकों पर भारतीय टीम की कमान भी संभाल चुके हैं।
हार्दिक की कप्तानी में गिल और जायसवाल की वनडे में वापसी
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लंबे समय से वनडे प्रारूप से बाहर चल रहे शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था जिसको देखते हुए बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में भी मौका देने का मन बना रही है। जहां एक तरफ यह दोनों ही खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तो वही मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देने का काम करेंगे।
साउथ अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे – 30 नवंबर – रांची
दूसरा वनडे – 3 दिसंबर – रायपुर
तीसरा वनडे – 6 दिसंबर – विजग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
Read More : IND vs SA: चहल की वापसी, हार्दिक कप्तान, ऋतुराज-यशस्वी को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम फाइनल