19 फरवरी से शुरु हो रही चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए क्रिकेट के दीवाने अभी से ही उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट में दर्शक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को तैयार हैं. जब भी टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भिडंत होती है तो मनोरंजन अपने आपमें दोगुना हो जाता है. 23 फरवरी को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
ऐसी हो सकती है टीम
भारत की ओर से बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा उतर सकते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में फ्लॉप प्रर्दशन के बावजूद रोहित शर्मा पर एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है. चैंपियंस ट्राफी में रोहित से शानदार प्रर्दशन की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने शुभमन गिल उतर सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली नजर आ सकते हैं. विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 27 मैच की 27 पारियों में 58.50 की औसत से 1170 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा. वहीं पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. वहीं रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
इस गेंदबाज का कट सकता है पत्ता
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज का जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्राफी में खेलना लगभग नामुमकिन है. बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. उनके अलावा हार्दिक पांड्या के रुप में पेसर के रुपमें मौजूद रहेंगे .स्पिन आक्रमण के रुप में टीम के पास रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रुप में विकल्प टीम के पास मौजूद है.
ऐसी है सकती है पाकिस्तान के खिलाफ टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह