ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 TEAM INDIA ROHIT VIRAT IND vs PAK
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शुरू हुआ माइंड गेम! विराट-रोहित-हार्दिक-जडेजा और कुलदीप ने पाकिस्तान को ललकारा

IND vs PAK: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच मैच से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश (Banladesh Cricket Team) के खिलाफ मैच से करेगी. वहीं भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना मुकाबला 22 फरवरी 2025 को खेलने वाली है. भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही दोनों देशों के लिए चर्चा का विषय रहती है.

अब भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) समेत कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है. आइए जानते हैं भारतीय खिलाड़ियों ने क्या कहा है.

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले पर विराट-रोहित का माइंड गेम

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि

“हम अलग देश हैं, हमारी जर्सी अलग है, लेकिन गेम में आपको बेसिक्स का ख्याल रखना होता है, आपकी मेहनत का आपको ईनाम मिलता है. यह स्टेडियम के अंदर का माहौल आपके प्रदर्शन को अलग से ऊपर उठाने का काम करता है, ठीक ऐसे ही हालात होते हैं, जब हम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर होते हैं, जो अन्य टीमों के मुकाबले अलग है.”

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि

“पाकिस्तान अच्छी टीम है, लेकिन पिछले कुछ सालों से हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. खासकर, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में… चूंकि दुबई का मैदान उनका घरेलू मैदान हुआ करता था, उन्होंने वहां बहुत सारे मुकाबले खेले हैं. यह निश्चित तौर पर अच्छा मुकाबला होने वाला है.”

IND vs PAK: हार्दिक, जडेजा, कुलदीप और पंत ने खुलेआम दी खुली चुनौती

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने कहा कि

“पाकिस्तान के खिलाफ मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है. पिछले कुछ सालों में मैंने अच्छी क्रिकेट खेली है. मुझे उम्मीद है कि अपने इस खेल को जारी रख पाउंगा.”

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी आलराउंडर और स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने कहा कि

“वह इंटरनेशनल टीम है, जिसमें कई टैलेंटेड प्लेयर्स हैं, लेकिन आखिर में आपको मैदान पर अपना 100 फीसदी देना होता है, जो टीम अच्छी क्रिकेट खेलती है, जीत उसके हिस्से आती है.”

कुलदीप यादव ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पर कहा कि

“हम पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते, लिहाजा हमारे लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं.”

वहीं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पाकिस्तान को खुली चुनौती देते हुए कहा कि

“भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच लोगों को बहुत समय तक याद रहता है, दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मुकाबले को यादगार बनाना चाहते हैं.”

ALSO READ: Rohit Sharma: ‘बहुत बहुत मजा आ रहा..’, 365 दिन बाद पहला वनडे सीरीज जीतने पर गदगद हुए रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बयान