भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के मैदान में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पिच पर एक बार फिर तेज गेंदबाज कुछ नहीं कर सके. भारत को शुरुआत में अश्विन ने ही ब्रेक दिलवाया . इससे साफ़ हो गया भारत को पसीन गेंदबाजी मदद कर सकती है. न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की पहले इनिंग में 197 रन तक न्यूजीलैंड ने महज 3 विकेट चटकाए थे. तीनो विकेट अश्विन ने लिए लेकिन न्यूजीलैंड हावी हो रहा था. और तब गौतम गंभीर का मास्टर प्लान काम किया. वाशिंगटन सुन्दर ने कोहराम मचाया और अकेले न्यूजीलैंड को 259 रन पर समेट दिया.
7 विकेट लेकर वाशिंगटन सुन्दर ने मचाया कोहराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने बेहतरीन शुरुआत की अश्विन ने 3 विकेट चटकाए फिर भी न्यूजीलैंड मजबूत स्थित में थे. भारतीय टीम में अचानक एंट्री वाशिंगटन सुन्दर को दूसरे टेस्ट में चयन किया गया. कुलदीप यादव की जगह य्नको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया तब दिग्गज सवाल उठाने लगे थे कि इस पिच पर मुख्य स्पिन गेंदबाज की जरूरत है. लेकिन वाशिंगटन ने बेहतरीन प्रदर्शन की और लगातार खुद ही 7 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की टीम 197 से 259 पर अकेले न्यूजीलैंड को समेत दिया.
वाशिंगटन सुन्दर ने बनाया रिकॉर्ड
वाशिंगटन ने अपने चयन पर उठ रहे सवालों का जवाब अपने प्रदर्शन से दिया. 3 साल बाद टेस्ट में वापसी करते ही सुंदर ने 59 रन देकर 7 विकेट चटकाये. वाशिंगटन ने बेहतरीन ऑलराउर है. यह सुंदर का किसी भी फॉर्मेट में पहला ‘फाइव विकेट हॉल’ है. इतना ही नहीं 51 साल में यह दूसरी बार है जब भारत के लिए दिन के पहले दिन ही स्पिनर गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट झटके हैं. बता दें, अश्विन ने 3 विकेट ले लिए.