मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) के पक्ष में नहीं रहा. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 विकेट से गंवाया है जिसके बाद अब हेड कोच गौतम गंभीर काफी सख्त मूड में नजर आ रहे हैं और अब वह कुछ खिलाड़ियों को पुणे में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर रखने वाले हैं, जिस कारण प्लेइंग 11 में नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.
केएल राहुल
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा जिन्होंने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में केवल 12 रन का स्कोर बनाया. उनके इस प्रदर्शन से गौतम गंभीर काफी निराश है और यही वजह है कि पुणे में जो टीम इंडिया को अगला टेस्ट मैच खेलना है, उससे केएल राहुल का पत्ता कट सकता है.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो अपनी गेंदबाजी कौशल से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देते हैं, वह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. यही वजह है कि पुणे में होने वाले टेस्ट मैच (IND vs NZ) में टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को बाहर कर सकती है और गौतम गंभीर की भी यही मंशा होगी कि उन्हें थोड़ा रेस्ट दे ताकि उनका वर्क लोड मैनेज हो जिनकी जगह पर आकाशदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
कुलदीप यादव
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ जो पहला टेस्ट मैच हुआ, उसमें चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वह जाने जाते हैं और पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को सही करने के लिए मैनेजमेंट की यही मंशा होगी कि वह प्लेइंग 11 में कुलदीप की जगह अक्षर पटेल को शामिल करें, जो एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं.